scriptइलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर में बड़ा बवाल, दोनों ने एक दूसरे को पीटा | Professor and Associate Professor of Allahabad University, both injured | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर में बड़ा बवाल, दोनों ने एक दूसरे को पीटा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छुट्टी के विवाद को लेकर के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसके शर्मा और उनके ही विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुमार पराग के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनो घायल हुए हैं। मामले में दोनों तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है।

प्रयागराजMar 26, 2025 / 04:44 pm

Krishna Rai

Allahabad university: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के अंग्रेजी विभाग में मंगलवार को एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुमार पराग और विभागाध्यक्ष प्रो. एसके शर्मा के बीच जमकर बवाल और मारपीट हुई। घटना में दोनों शिक्षकों को चोट लगी। जिसके बाद अस्पताल भेजा गया। इविवि प्रशासन ने आंतरिक जांच कराने का निर्णय लिया है। वहीं, दोनों पक्षों एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है। विभागाध्यक्ष व कार्य परिषद के सदस्य प्रो. सुशील कुमार शर्मा ने तहरीर में आरोप लगाया कि उन्होंने विभागीय कार्य व कुछ जानकारी के लिए डॉ. पराग को फोन करके बुलाया था। दोपहर 12 बजे वह कमरा नंबर-16 में पहुंचे। उनसे कुछ जानकारी मांगी तो वह अचानक बेकाबू हो गए और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। लोहे की रॉड से हमला किया। रोकने का प्रयास करने पर हाथ, सिर व सीने पर गंभीर चोटें आईं। जमीन पर गिराकर लात-घूसों से मारा। सोने की चेन और रुद्राक्ष की माला छीन ली। इसके बाद प्रो. शर्मा बेहोश होकर गिर पड़े और आंख खुली तो खुद को बेली अस्पताल में पाया। उनके पास विभाग के ही एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक द्विवेदी व कुछ अन्य लोग खड़े थे। प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह देकर घर भेज दिया।
डॉ. पराग ने लगाया उंगली तोड़ने का आरोप

मामले में डॉ. कुमार पराग ने बताया कि वह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के गोपनीय कार्य के लिए चार दिन की छुट्टी लेकर उत्तराखंड गए थे। तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी छुट्टी के आवेदन पर बात करने के लिए विभागाध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार शर्मा ने उन्हें अपने चैंबर में बुलाया और असहमत होने पर अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर हाथ पकड़कर ऐंठने लगे और उंगली तोड़ दी।
शर्ट फाड़ दी व हत्या के इरादे से गर्दन दबाने लगे। उन्हें धक्का देकर डॉ. पराग किसी तरह चैंबर से बाहर निकले। डॉ. पराग के अनुसार, घटना के बाद सीधे इविवि के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचे और इसके बाद बेली अस्पताल गए। आरोप है कि वहां प्रो. सुशील के उकसाने पर डॉ. विवेक कुमार द्विवेदी व डॉ. मृत्युंजय राव परमार ने आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे व रॉड से उन पर हमला कर दिया। अस्पताल का पर्चा भी फाड़ दिया। 112 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस के पहुंचने के बाद उन्होंने एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। उनकी उंगली में फ्रैक्चर है और घुटने व कोहनी में भी चोट आई है।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर में बड़ा बवाल, दोनों ने एक दूसरे को पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो