scriptअतीक अहमद के नाम पर पूर्व विधायक के बेटे को धमकी, कहा- अतीक भले ही चले गए, लेकिन उनके लोग आज भी जिंदा हैं | Threat in the name of Atiq: The person running the restaurant said- Atiq may have died but his people are still alive | Patrika News
प्रयागराज

अतीक अहमद के नाम पर पूर्व विधायक के बेटे को धमकी, कहा- अतीक भले ही चले गए, लेकिन उनके लोग आज भी जिंदा हैं

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के नाम पर पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कवी अहमद को धमकी मिली है। धमकी के पीछे दुकान खाली कराने और बकाया रुपये न देने का मामला है।

प्रयागराजFeb 25, 2025 / 01:33 pm

Aman Pandey

UP News,Atiq Ahmad, Crime, crime News
प्रयागराज सिविल लाइंस के रहने वाले पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कबि अहमद को जान से मारने की धमकी दी गई है। बकाया रुपये मांगने पर उन्हें माफिया अतीक अहमद के नाम से धमकाया गया है। सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मकान खाली कराने और बकाया रुपये न देने का मामला

एमजी मार्ग सिविल लाइंस निवासी सईद अहमद पूर्व विधायक हैं। उनके बेटे कबि अहमद ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घर के बगल उनकी खाली जमीन पर जीटीबी नगर के रहने वाले हमजा महमूद ने रेस्टोरेंट खोल रखा था। उसने 10 लाख रुपये उधार भी लिए थे। जब रुपये वापस मांगे तो रेस्टोरेंट लेने की बात कही। पांच नंवबर 2024 को आठ लाख रुपये में रेस्टोरेंट को ले लिया।

मैनेजर की पत्नी ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की

हमजा महमूद की माली हालत को देखते हुए उसे मैनेजर रख लिया। 31 जनवरी को हमजा की पत्नी अलफशान खलील आई और हंगामा करते हुए रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। गल्ले से 11 हजार रुपये निकाल लिए। उसी समय सिविल लाइंस थाने आकर प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद पांच फरवरी को हमजा महमूद को रेस्टोरेंट से निकाल दिया। इसके पहले उससे हिसाब लिया तो पता चला कि कई दुकानदारों को करीब 3.50 लाख रुपये बकाया है। साथ ही गल्ले से भी एक लाख रुपये से अधिक गायब हैं। कुल 7.46 लाख रुपये निकला, जिसे देने की बात कही गई। हमजा बहाना बनाकर निकल गया। इसके बाद जब भी उसे रुपये मांगा, वह टालमटोल करता रहा।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़, शातिर को लगी गोली, भारी मात्रा में लूट की संपत्ति बरामद

इन लोगों पर मुकदमा दर्ज

20 फरवरी की रात वह अपनी जमीन पर गए थे। उसी समय बिना नंबर की कार से हमजा कई लोगों के साथ पहुंचा। मारपीट करते हुए कबि अहमद को कार के पास घसीट लाए। हमजा महमूद ने धमकाया कि जब अतीक अहमद जिंदा थे, तब मुंह से आवाज नहीं निकलती थी। अतीक भले ही चले गए हैं, लेकिन उनके लोग आज भी हैं। दोबारा रुपये मांगा तो अतीक अहमद के लोगों से हत्या करवा दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि हमजा महमूद, अलफशान खलील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Hindi News / Prayagraj / अतीक अहमद के नाम पर पूर्व विधायक के बेटे को धमकी, कहा- अतीक भले ही चले गए, लेकिन उनके लोग आज भी जिंदा हैं

ट्रेंडिंग वीडियो