scriptउत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले दो दिन गरज-चमक के साथ हो सकती है झमाझम बारिश, देखें अलर्ट | Thunderstorm and heavy rain alert likely over next two days see imd alert | Patrika News
प्रयागराज

उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले दो दिन गरज-चमक के साथ हो सकती है झमाझम बारिश, देखें अलर्ट

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आने वाले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

प्रयागराजJul 03, 2025 / 09:15 pm

Krishna Rai

Rain Alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आने वाले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को अच्छी बारिश की संभावना जताई है। 

अगले दो दिनों में बारिश की आशंका

मौसम विभाग के वैज्ञानिक के मुताबिक, लखनऊ और आसपास के इलाकों में शनिवार रात से मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। हवा में नमी और धूप-छांव के कारण गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है, हालांकि भारी बारिश के लिए लखनऊ को दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

30 से ज्यादा जिलों के लिए वज्रपात का अलर्ट जारी

इस बीच, प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों के लिए वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम अलर्ट का पालन करने की सलाह दी है, खासकर खुले स्थानों से बचने की चेतावनी दी गई है। 

इन जिलों में बारिश के आसार

बुधवार को सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, वाराणसी, बलिया और हरदोई में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। वर्तमान में मौसम प्रणाली दक्षिण की ओर ज्यादा सक्रिय है, जिससे बुंदेलखंड और तराई क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं। लखनऊ में बुधवार को तेज धूप के कारण तापमान बढ़कर 34.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से करीब दो डिग्री ज्यादा है। गुरुवार को भी मौसम इसी तरह बना रह सकता है।

Hindi News / Prayagraj / उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले दो दिन गरज-चमक के साथ हो सकती है झमाझम बारिश, देखें अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो