Women safety campaign: डोंगरगढ़ से रायपुर के बीच पति ने छोड़ा
उत्तराखंड से 5 जनवरी को मधुसूदन और अनुषा दिल्ली पहुंचे। यहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से वापस आ रहे थे। इसी बीच डोंगरगढ़ से रायपुर के बीच मधुसूदन उसे अकेले छोड़कर कही चला गया। अनुषा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। अगले दिन मधुसूदन अपने घर पहुंच गया होगा। यह सोचकर अनुषा अपने माता-पिता के साथ टिनमिनी गई। वहां मधुसूदन की मां, पिता और उसके मामा ने अनुषा से गाली गलौज कर लात घूसे से मारपीट की। उसके माता पिता को भी डंडे से पीटा। अनुषा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
6 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
Women safety campaign: अनुषा की मां मीरा ने पुसौर थाना में मधुसूदन की मां और उसके पिता और मामा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया। पुसौर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। घटना के बाद अनुषा के सास, ससुर, मामा ससुर सहित मारपीट करने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। कुछ दिनों बाद
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।