scriptCG News: करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, खेत में कर रहे थे काम | CG News: Two killed electric shock, working farm | Patrika News
रायगढ़

CG News: करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, खेत में कर रहे थे काम

CG News: रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। मामला पुसौर थाना क्षेत्र की है। इस समय वह अचानक बिजली करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा।

रायगढ़Mar 02, 2025 / 12:06 pm

Shradha Jaiswal

CG News: करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, खेत में कर रहे थे काम
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। मामला पुसौर थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेंगालपाली गांव निवासी सीताराम सिदार (40) शनिवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने खेत में दवा छिड़काव कर रहा था। इस समय वह अचानक बिजली करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: खेत में कर रहे थे काम

इससे पास ही खेत में मौजूद सुभाष निषाद (55) उसे बचाने के लिए उसके पास पहुंचा। वह हड़बड़ाहट में उसे पकड़ लिया। इससे वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस मामले की जानकारी जब आसपास के लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे दोनों को करंट से अलग करते हुए मेकाहारा लेकर पहुंचे। जहां प्रारंभिक जांच के बाद ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Raigarh / CG News: करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, खेत में कर रहे थे काम

ट्रेंडिंग वीडियो