scriptCG News: बजट में बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 5054 करोड़ रुपए ज्यादा | CG News: Chhattisgarh will get Rs 5054 crore | Patrika News
रायपुर

CG News: बजट में बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 5054 करोड़ रुपए ज्यादा

CG News: केंद्र के पास चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अनुमान से ज्यादा टैक्स एकत्र होने से राज्यों को इस साल 54339 करोड़ अतिरिक्त मिलेंगे..

रायपुरFeb 02, 2025 / 12:34 pm

चंदू निर्मलकर

CG News, chhattisgarh govt
CG News: केंद्रीय करों के संग्रहण में बढ़ोतरी से चालू एवं अगले वित्तीय वर्ष में राज्यों की बल्ले-बल्ले होगी। केंद्र के पास चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अनुमान से ज्यादा टैक्स एकत्र होने से राज्यों को इस साल 54339 करोड़ अतिरिक्त मिलेंगे, वहीं अगले साल डेढ़ लाख करोड़ का अधिक हस्तांतरण हो सकता है। चालू वित्तीय वर्ष के मुकाबले अगले साल केंद्र से मध्यप्रदेश को 11644, राजस्थान को 8938 और छत्तीसगढ़ को 5054 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे।

संबंधित खबरें

CG News: इस राज्य को मिलेगा ज्यादा लाभ

केंद्र को वित्त वर्ष 2025-26 में 42.70 लाख करोड़ रुपए का कर राजस्व एकत्र होने का अनुमान है, इसमें से 14.22 लाख करोड़ रुपए राज्यों को हस्तांतरित किए जाएंगे। पिछले बजट में केंद्र ने चालू वित्त वर्ष में राज्यों को 12.20 लाख करोड़ हस्तांतरित किए जाने का अनुमान लगाया था।
CG News
यह भी पढ़ें

CG News: सीबीआई ने सेंट्रल GST के दफ्तर में रिश्वतखोरों को किया गिरफ्तार, फाइलें और दस्तावेज जब्त..

संशोधित अनुमानों में ज्यादा कर संग्रहण होने से इस साल भी राज्यों को 12.20 लाख करोड़ के बजाय 12.74 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इससे सभी राज्यों को लाभ होगा पर अधिक जनसंख्या होने के कारण उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा राशि मिलेगी।

Hindi News / Raipur / CG News: बजट में बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 5054 करोड़ रुपए ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो