CG Coal Scam: चुनाव में खर्च किए गए करोड़ों रुपए
ईडी द्वारा जारी बयान के मुताबिक कारोबारी, राजनेताओं तथा अफसरों की मिलीभगत से
कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए 25 रुपए प्रतिटन की अवैध वसूली जुलाई 2020 से जून 2022 के बीच की गई। इस अवधि में करीब 540 करोड़ रुपए ट्रांसपोर्टरों से वसूला किया गया था। उक्त रकम अफसरों और राजनेताओं को रिश्वत देने, प्राॅपर्टी एवं सामान खरीदने के साथ ही चुनाव में खर्च के लिए किया गया।
11 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
CG Coal Scam: ईडी अब तक कोयला घोटाले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद स्पेशल कोर्ट में तीन चालान पेश कर चुकी है। वहीं इस घोटाले में मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संदेह के दायरे में आने वाले 26 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसकी जांच करने समंस जारी कर पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है।