CG Election 2025: बीजेपी अध्यक्ष ने कही ये बात
भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी कर दिया है। यह घोषणापत्र अटल जी की 100 वीं जयंती और ‘अटल निर्माण वर्ष’ के अवसर पर उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण को सम्मानित करते हुए समर्पित किया गया है। 20 बिंदुओं पर अटल विश्वास पत्र हुआ जारी
– महिलाओं को प्रॉपर्टी टैक्स में 25% की मिलेगी विशेष छूट – महापौर सम्मान निधि की होगी स्थापना,UPSC मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को मिलेगा एक लाख की प्रोत्साहन राशि
– विद्यालय और महाविद्यालय में मुफ्त वाईफाई की सुविधा – पीएम स्वनिधि से 30 हजार की वित्तीय सहायता – फ्री सेनेटरी पैड की उपलब्धता – महिला स्वसहायत समूह को बर्तन बैंक के लिए 2.5 लाख का मिलेगा ऋण
– सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश की परिकल्पना – गोकुल नगर का होगा विस्तार – राजधानी की यातायात को सुदृढ़ बनाने पार्किंग निर्माण – नालंदा परिसर पर पुस्तकालयों की संख्या में बढ़ोतरी
– पुराने संपति कर के लिए एकमुश्त निपटान प्रदान किया जाएगा – 3 लाख घरों को PMAY U घरों का तेजी से निर्माण – पट्टा धारकों को भू स्वामी बनाया जाएगा