CG News: एक युवती समेत तीन की मौत
नाम उजागर न करने की शर्त पर मजदूरों ने बताया कि बिल्डिंग में एक युवती की मौत पहले हुई थी। इसके बाद स्लैब गिरने से दो और मजदूरों की असमय मौत हो गई। इसके बाद से मजदूरों में एक तरह से भय है। कई लोगों ने यहां काम छोड़ दिया है। उन्हें निर्माणाधीन बिल्डिंग में आत्मा भटकने का डर सताने लगा है। अब दूसरे मजदूरों को बुलाने की चर्चा है। क्या है मामला
11 जनवरी को निर्माणाधीन अविनाश एलीगेंस की आठवीं मंजिल का स्लैब और लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतक रहमत बेग खान (करहीबाजार, बलौदाबाजार) और रामदास पंडो (बलरामपुर) अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहे थे। इसमें 6 अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हो गए थे। इनमें से दो को गंभीर चोट लगी थी। 11 जनवरी से पहले इसी जगह 24 अक्टूबर 2024 को भी बिलाईगढ़ की युवती कौशिल्या की भी पांचवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। इन मामलों में बिल्डरों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है।
थाने से ही छूट गए!
दो मजदूरों की मौत मामले में तेलीबांधा थाने में अविनाश एलीगेंस के प्रोजेक्ट मैनेजर, इंजीनियर सहित तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था। तीनों को पुलिस ने थाने में बयान लेकर मुचलके में छोड़ दिया था। युवती की मौत के मामले को भी बिल्डर ने दबा दिया। तीन मजदूरों की मौत हो गई, लेकिन बिल्डरों से पूछताछ नहीं की गई। उन्हें आरोपी भी नहीं बनाया गया।
जल्दबाजी और सुरक्षा की अनदेखी !
अविनाश बिल्डर की ओर बनाए जा रहे अविनाश एलीगेंस को 31 मार्च तक पूरा करना है। संभवत: इसी कारण बिल्डर जल्दबाजी में बिल्डिंग बनवा रहा है। इसके चलते मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने और गुणवत्ता भी प्रभावित होने की आशंका है। टीआई नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि जमानती अपराध होने के कारण तीनों को थाने से छोड़ दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।