CG Fraud News: आमानाका इलाके का मामला
पुलिस के मुताबिक, पिछले दिनों टाटीबंध एटू जेड के पास स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम मशीन में टेंपरिंग की घटना हुई थी। कुछ लोगों ने मशीन से राशि आहरण की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन मशीन से रकम बाहर नहीं निकला। दूसरी ओर, उनके बैंक खाते से उतनी राशि निकल चुकी थी। इसकी शिकायत पर बैंक प्रबंधन ने बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई। इसमें एक युवक मशीन में काली पट्टी लगाते हुए नजर आया था। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत आमानाका थाने में की गई थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि शहर और कई बैंकों में इसी तरह की टेंपरिंग करके रकम निकाली गई।
पुलिस ने नागपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार
नागपुर से पकड़ा गया आरोपी: जांच के दौरान पुलिस ने बैंकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें संदिग्ध चोर का फुटेज मिल गया। इसके बाद आधार पर पुलिस ने नागपुर के विश्वजीत सोमकुंवर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में टाटीबंध सेहित अन्य बैंकों की
एटीएम मशीन से रकम निकालना स्वीकार किया। सभी मामलों को मिलाकर आरोपी 1 लाख से अधिक की राशि निकाल चुका है। आरोपी के पास से 3 एटीएम, 9 पट्टी, 8 रेडियम पट्टी, मोबाइल, 1 कैंची, 1 बेलना, 1 बैग जब्त किया है।
ऐसे करता था चोरी
आरोपी विश्वजीत ने पकड़े जाने के बाद एटीएम मशीन से रकम चुराने के तरीके का खुलासा किया। उसने बताया कि वह किसी भी खाली एटीएम बूथ में जाकर 1 काले रंग की पट्टी को एटीएम मशीन के मनी डिस्पेंसिंग (रकम निकलने वाले स्थान) पर लगा देता था। इसके बाद ग्राहक एटीएम मशीन में आकर राशि आहरण की प्रक्रिया करता था। इससे मशीन से रकम विड्राल होता था, लेकिन नोट उसके द्वारा लगाई पट्टी में फंस जाता था। नोट मशीन से बाहर नहीं निकलता था। इससे ग्राहकों को लगता था कि मशीन खराब हो गई है। वह बैंक प्रबंधन से शिकायत या दूसरे
एटीएम बूथ में चला जाता था। इस बीच आरोपी मशीन में जाकर काली पट्टी हटाकर रकम निकाल लेता था। इस तरह उसने कई एटीएम मशीनों से रकम का आहरण किया है।
इन बैंकों के एटीएम को बना चुका है निशाना
आमानाका से पहले नागपुर और रायपुर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पंडरी, बैंक ऑफ इंडिया आमानाका और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आजाद चौक में भी एटीएम मशीन की टेंपरिंग करके चोरी कर चुका है।