scriptIncome Tax: आयकर विभाग ने दी दबिश, ठेकेदार के ठिकाने से 37 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई | Income Tax Department raided, caught tax evasion of Rs 37 crore | Patrika News
रायपुर

Income Tax: आयकर विभाग ने दी दबिश, ठेकेदार के ठिकाने से 37 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई

Income Tax: रायपुर स्थित 2 ठिकानों में सिमट गई है। अब तक की तलाशी में करीब 10 करोड़ की ब्लैकमॅनी, 2.50 करोड़ की ज्वेलरी को सीज किया गया है।

रायपुरFeb 02, 2025 / 08:22 am

Love Sonkar

Income Tax: आयकर विभाग ने दी दबिश, ठेकेदार के ठिकाने से 37 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई
Income Tax: आयकर विभाग ने सड़क निर्माण ठेकेदार के ठिकाने से 37 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी को उजागर किया है। ठेकेदार द्वारा आय से अधिक खर्च, बोगस खर्च एवं बिलिंग और प्रॉफिट कम दिखाकर टैक्स चोरी की जा रही थी। तलाशी के दौरान इसके इनपुट मिले थे। इसकी जांच कर ठेकेदार से पूछताछ कर बयान लिया गया था। इस दौरान पकडे़ गए फर्जीवाड़े आधार पर टैक्स चोरी का निर्धारण किया गया है। साथ ही ठेकेदार को 15 मार्च तक एडवांस टैक्स जमा करने के निर्देश दिए गए है। जिसे ठेकेदार ने स्वीकार किया गया।
यह भी पढ़ें: IT Raid in CG: 200 आयकर अफसरों ने रायपुर में मारा छापा, घर और ऑफिसों में दी दबिश, चल रही जांच

सड़क निर्माण…

सर्वे के दौरान गड़बडी़ मिलने पर कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिजीटल डिवाइस में बेहिसाब खर्च का ब्योरा जुटाने के लिए उक्त सभी का बैकअप और दस्तावेजों को जब्त किया गया है। इसके पूरा होने पर शुक्रवार को देररात टीम लौट गई है। वहीं टीडीएस विंग द्वारा टैक्स चोरी की शिकायत मिलने पर रायपुर के पंडरी स्थित ट्रांसपोर्टर और पॉवर कंपनी के दफ्तर में सर्वे किया जा रहा है। बता दें कि मुख्य आयकर आयुक्त अपर्णा करण के निर्देश पर सड़क निर्माण ठेकेदार के ठिकानों पर 30 जनवरी को सर्वे का काम शुरू किया गया था।
आयकर अन्वेषण विभाग की जांच राइस मिलर और ब्रोकरों के रायपुर स्थित 2 ठिकानों में सिमट गई है। अब तक की तलाशी में करीब 10 करोड़ की ब्लैकमॅनी, 2.50 करोड़ की ज्वेलरी को सीज किया गया है। जांच के दौरान 800 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी और 18 लॉकर मिले थे। उक्त सभी लॉकरों की तलाशी और टैक्स चोरी के दस्तावेजों को जब्त कर सभी का बयान लिया जा रहा है। आईटी के अधिकारियों ने राइस मिलरों और ब्रोकरों के ठिकानों में तलाशी की कार्रवाई देररात तक पूरी होने की संभावना जताई है।
बता दें कि आयकर विभाग ने 29 जनवरी को रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नवापारा-राजिम, धमतरी, तिल्दा, महाराष्ट्र के गोंदिया और आंध्रप्रदेश के काकीनाडा स्थित 25 ठिकानों में छापामारा था। इस दौरान बोगस बिलिंग, कच्चे में काम करने और टैक्स चोरी, बेनामी संपत्ति और हवाला ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले थे। उक्त सभी को जांच के लिए जब्त किया गया है।

Hindi News / Raipur / Income Tax: आयकर विभाग ने दी दबिश, ठेकेदार के ठिकाने से 37 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो