scriptआज रायपुर निगम का बजट पेश करेंगी मेयर मीनल, मोबाइल पर पाबंदी समेत दिखेंगे ये नए बदलाव | Mayor Meenal Choubey will present the budget of Raipur Corporation today | Patrika News
रायपुर

आज रायपुर निगम का बजट पेश करेंगी मेयर मीनल, मोबाइल पर पाबंदी समेत दिखेंगे ये नए बदलाव

Raipur Nagar Nigam Budget 2025: रायपुर नगर निगम में आज साल 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। मेयर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। इनमें 2 मल्टीलेवल-पार्किंग, 2 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, रायपुरा-महादेवघाट के बीच गौरव पथ की घोषणा हो सकती है।

रायपुरMar 28, 2025 / 08:41 am

Laxmi Vishwakarma

आज रायपुर निगम का बजट पेश करेंगी मेयर मीनल, मोबाइल पर पाबंदी समेत दिखेंगे ये नए बदलाव
Raipur Nagar Nigam Budget 2025: नगर निगम में चुनाव के बाद रायपुर का पहला बजट शुक्रवार को आएगा। बजट बैठक में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा फैसला यह है कि बैठक के दौरान महापौर और पार्षदों के मोबाइल उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने बताया कि यह कदम बैठक को अनुशासित और प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है, ताकि चर्चा का माहौल सकारात्मक बना रहे।

Raipur Nagar Nigam Budget 2025: सभी को बराबर अवसर

बजट सत्र के दौरान भाजपा पार्षदों के साथ-साथ विपक्षी दलों के पार्षदों को भी समान रूप से सुना जाएगा। इससे सभी राजनीतिक दलों को बात रखने का अवसर मिलेगा और नगर विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हो सकेगी।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा निगम चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, देखें सूची

विशेष गैलरी

बैठक को पारदर्शी बनाने मीडिया के लिए विशेष गैलरी बनाई गई है, जहां प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, ताकि वे पूरी कार्यवाही को साफ-साफ देख और रिपोर्ट कर सकें। बैठक के दौरान पार्षदों को सभा कक्ष के भीतर स्वल्पाहार नहीं दिया जाएगा। उन्हें बाहर जाकर चाय-नाश्ता लेने की सलाह दी गई है। साथ ही, सभी सवालों और एजेंडों की लिखित प्रतियां पार्षदों को उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि वे बैठक में पूरी तैयारी के साथ भाग ले सकें।

मोबाइल प्रतिबंध से चर्चा होगी ज्यादा प्रभावी

Raipur Nagar Nigam Budget 2025: निगम की यह बजट बैठक चतुर्थ तल पर आयोजित होगी, जिसमें नगर के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने से पार्षदों को अपनी बात रखने और दूसरों की राय ध्यान से सुनने का अवसर मिलेगा। इस फैसले का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बैठक में ध्यान भटकाने वाले तत्व न हों और सभी निर्णय गंभीरता से लिए जाएं।

Hindi News / Raipur / आज रायपुर निगम का बजट पेश करेंगी मेयर मीनल, मोबाइल पर पाबंदी समेत दिखेंगे ये नए बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो