यह भी पढेँ:
CG Monsoon 2025: गर्मी के बीच राहत की खबर! इस बार 12 जून को मानसून आने की संभावना… इसके बाद तीन दिनों में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी। राजधानी में मंगलवार की शाम तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे उमस से बेहाल लोगों को हल्की राहत मिली।
रायपुर में दोपहर में हल्के बादल छाए रहे। हालांकि पारा 41.4 पर पहुंच गया, जो सोमवार की तुलना में करीब एक डिग्री ज्यादा रहा। मई का तीसरा सप्ताह बुधवार को निकल जाएगा।
इस दौरान राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे इलाकों में भीषण गर्मी तो नहीं पड़ी, लेकिन उमस ने बेहाल कर दिया। 25 मई से नौतपा शुरू होगा। मौसम के ट्रेंड को देखते हुए लग रहा है कि यह ज्यादा गर्म नहीं गुजरेगा। हालांकि इंतजार करने वाली बात होगी। आने वाले कुछ दिनों में प्री मानसून बारिश शुरू होने के आसार हैं।