scriptNEET UG 2025: अब कुछ नया नहीं पढ़ना, फार्मूला शीट और मॉक टेस्ट से बढ़ाएं अपनी पकड़.. | NEET UG 2025: Now don't study anything new, increase | Patrika News
रायपुर

NEET UG 2025: अब कुछ नया नहीं पढ़ना, फार्मूला शीट और मॉक टेस्ट से बढ़ाएं अपनी पकड़..

NEET UG 2025: रायपुर में मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट यूजी 4 मई को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स के बीच जबरदस्त तैयारी का माहौल है।

रायपुरMay 01, 2025 / 11:13 am

Shradha Jaiswal

NEET UG 2025: अब कुछ नया नहीं पड़ना, फार्मूला शीट और मॉक टेस्ट से बढ़ाए अपनी पकड़
NEET UG 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट यूजी 4 मई को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स के बीच जबरदस्त तैयारी का माहौल है। बचे हुए तीन दिनों को कैसे मैक्सिमम यूटिलाइज किया जाए, इस पर एक्सपर्ट कुणाल सिंह ने स्टूडेंट्स को बेहद प्रैक्टिकल टिप्स दिए हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

NEET UG Admit Card 2025 हुआ जारी, सीधे इस लिंक से कर पाएंगे डाउनलोड

NEET UG 2025: इन बातों का रखें ध्यान

नया टॉपिक बिल्कुल न छेड़े: अभी जो आता है उसी पर फोकस करें।

हर दिन एक मॉक टेस्ट दें: टाइम मैनेजमेंट और एग्जाम पैटर्न समझने के लिए।
गलतियों का एनालिसिस करें: मॉक टेस्ट में जो गलतियां हुईं, उन्हें सुधारना ही इस समय सबसे जरूरी है।

स्वास्थ्य का रखें ध्यान: नींद, खानपान और मानसिक स्वास्थ्य भी तैयारी का हिस्सा है।

खुद पर भरोसा रखें: पॉजिटिव माइंडसेट ही अंतिम दिनों की सबसे बड़ी ताकत है।

NEET UG 2025: केमिस्ट्री: ऑर्गेनिक-इनऑर्गेनिक और फिजिकल

ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में रिएक्शन मैकेनिज्म और नॉमेनक्लेचर को गहराई से समझना जरूरी है, वहीं इनऑर्गेनिक में पीरियॉडिक टेबल के ट्रेंड्स और प्रमुख कंपाउंड्स को दोहराना चाहिए। फिजिकल केमिस्ट्री में इक्विलिब्रियम, थर्मोडायनामिक्स और काइनेटिक्स जैसे टॉपिक्स पर पकड़ मजबूत करें। इसके लिए एक फॉर्मूला शीट बनाकर बार-बार उसे देखने की सलाह दी गई।

फिजिक्स: कॉन्सेप्ट क्लियर हो तो न्यूमेरिकल

कुणाल सिंह ने कहा कि भले ही फिजिक्स में न्यूमेरिकल आते हैं, लेकिन कॉन्सेप्ट मजबूत हो तो सवाल जल्दी हल होते हैं। उन्होंने डायग्रास और विज़ुअलाइजेशन के जरिए जटिल टॉपिक को समझने और फॉर्मूला शीट तैयार करने की बात कही।
बायोलॉजी सेक्शन में एनसीईआरटी सबसे अहम भूमिका निभाता है। छात्रों को चाहिए कि वे नसीईआरटी को आखिरी दिन तक दोहराएं। खासतौर पर जेनेटिक्स, ह्यूमन फिजियोलॉजी और प्लांट फिजियोलॉजी जैसे हाई-वेटेज टॉपिक्स पर फोकस करने को कहा गया है। डायग्रास और प्रोसेसेज़ को समझने व याद रखने के लिए लैशकार्ड और माइंड मैप्स का प्रयोग करना भी बेहद उपयोगी होगा।

Hindi News / Raipur / NEET UG 2025: अब कुछ नया नहीं पढ़ना, फार्मूला शीट और मॉक टेस्ट से बढ़ाएं अपनी पकड़..

ट्रेंडिंग वीडियो