बताया जा रहा है कि ऑटो खड़ी करने को लेकर ड्राइवरों के बीच झगड़ा हो गया। इससे नाराज एक ड्राइवर ने दूसरे पर कैंची से हमला कर दिया। दिनदहाड़े हुई घटना से हंगामा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 2 बजे ऑटो ड्राइवर बदरूद्दीन ऑटो स्टैंड में था। उसी समय एक ऑटो चालक आया। उसने ऑटो खड़ी की। उन्हें बदरूद्दीन ने ऑटो खड़ी करने से मना किया। इससे वह नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए कैंची से हमला कर दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी नाबालिग है।
भाई ने बहनों को मारा चाक़ू
वहीं, दूसरे मामले में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी ही दो बहनों पर
चाकू से वार कर दिया। इस घटना में दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई है। दोनों घायल बहनों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। वहीं तेलीबांधा पुलिस ने बहनों पर चाक़ू से वार करने वाले आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।