यह भी पढ़ें:
IPS पूर्वा अग्रवाल बनी छत्तीसगढ़ टॉपर! UPSC में 65वीं रैंक किया हासिल, अब संभालेंगी IAS की कुर्सी महापौर सम्मान निधि से मिलेगा लाभ सरकार की इस पहल के तहत UPSC की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को यह राशि नगर निगमों की महापौर सम्मान निधि’ के अंतर्गत दी जाएगी। यह निर्णय न केवल युवाओं को सिविल सेवा
परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सहयोग प्रदान करेगा।
छत्तीसगढ़ के इन युवाओं का शानदार प्रदर्शन - पूर्वा अग्रवाल (बिलासपुर) ने 65वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
- अर्पण चोपड़ा (मुंगेली) ने 313वीं रैंक हासिल की।
- मानसी जैन (जगदलपुर, बस्तर) को 444वीं रैंक मिली।
- केशव गर्ग और शची जायसवाल (दोनों अंबिकापुर से) ने क्रमशः 496वीं और 654वीं रैंक हासिल की।