CG Murder Case: दोस्ता निकला हत्या का आरोपी
थाना प्रभारी ठेलकाडीह उप निरीक्षक राजकुमार महिलांगे व
साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण की जांच शुरू की गई। हर पहलुओं का बारीकी से विश्लेषण कर प्रकरण में उत्तम पिता सुकलूराम वर्मा उम्र 51 साल निवासी हरडुवा थाना घुमका के संलिप्तता के संबंध मे जानकारी मिलने पर 28 जनवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया।
मृतक मुकेश का अपने पास रखे चाकू से गला काटकर
हत्या कर देना बताया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या बाद रखे सामान को पुलिया के नीचे छिपाया था जिसे बरामद किया गया है। आरोपी के घटना के समय पहने कपड़ेे, साइकिल जब्त किया गया। थाना प्रभारी उनि राजकुमार महिलांगे, प्रआर राकेश, प्रआर केदार कोर्राम, शिवानाथ योगी, राकेश वर्मा, आर विष्णू वर्मा, नरेन्द्र रजक, आर योमन नेताम एवं साइबर टीम का योगदान रहा।