scriptCG Murder Case: दोस्ता निकला हत्यारा! चाकू से गला रेत कर ले ली थी जान, आरोपी गिरफ्तार | CG Murder Case: Friend turns out to be a murderer! Had taken life | Patrika News
राजनंदगांव

CG Murder Case: दोस्ता निकला हत्यारा! चाकू से गला रेत कर ले ली थी जान, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder Case: राजनांदगाव जिले के ठेलकाडीह ग्राम महरूमकला खार में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी ठेलकाडीह पुलिस व साइबर सेल ने सुलझा ली है।

राजनंदगांवJan 31, 2025 / 02:08 pm

Shradha Jaiswal

CG Murder Case: दोस्ता निकला हत्यारा! चाकू से गला रेत कर ले ली थी जान, आरोपी गिरफ्तार
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले के ठेलकाडीह ग्राम महरूमकला खार में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी ठेलकाडीह पुलिस व साइबर सेल ने सुलझा ली है। मृतक का दोस्त ही हत्या का आरोपी निकला। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ग्राम महरूमकला खार हरडुवा बांधा जाने के कच्चे रास्ते में धनेश्वर साहू के खेत के पास मुकेश जोशी को शव बरामद हुआ था।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Murder Case: दोस्ता निकला हत्या का आरोपी

थाना प्रभारी ठेलकाडीह उप निरीक्षक राजकुमार महिलांगे व साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण की जांच शुरू की गई। हर पहलुओं का बारीकी से विश्लेषण कर प्रकरण में उत्तम पिता सुकलूराम वर्मा उम्र 51 साल निवासी हरडुवा थाना घुमका के संलिप्तता के संबंध मे जानकारी मिलने पर 28 जनवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया।
मृतक मुकेश का अपने पास रखे चाकू से गला काटकर हत्या कर देना बताया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या बाद रखे सामान को पुलिया के नीचे छिपाया था जिसे बरामद किया गया है। आरोपी के घटना के समय पहने कपड़ेे, साइकिल जब्त किया गया। थाना प्रभारी उनि राजकुमार महिलांगे, प्रआर राकेश, प्रआर केदार कोर्राम, शिवानाथ योगी, राकेश वर्मा, आर विष्णू वर्मा, नरेन्द्र रजक, आर योमन नेताम एवं साइबर टीम का योगदान रहा।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Murder Case: दोस्ता निकला हत्यारा! चाकू से गला रेत कर ले ली थी जान, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो