scriptPatrika Raksha Kavach: मोबाइल हैक कर पौने चार लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार | Cheating of Rs. 4 lakh by hacking mobile | Patrika News
राजनंदगांव

Patrika Raksha Kavach: मोबाइल हैक कर पौने चार लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Patrika Raksha Kavach: मोबाइल हैक कर उसके खाते से 3 लाख 70 हजार रुपए आनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया था। प्रार्थी ने मामले की शिकायत पाटनखास थाना में किया था।

राजनंदगांवFeb 06, 2025 / 01:30 pm

Love Sonkar

Patrika Raksha Kavach: मोबाइल हैक कर पौने चार लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Patrika Raksha Kavach: एमएमसी जिला के अंबागढ़चौकी क्षेत्र में एक युवक का मोबाइल हैक कर उसके खाते से 3 लाख 70 हजार रुपए आनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया था। प्रार्थी ने मामले की शिकायत पाटनखास थाना में किया था। पुलिस इस मामले में ठगी के आरोपी को मध्यप्रदेश इंदौर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: CG Scam News: ऑनलाइन लोन की चाहत में बर्बाद हो रहे लोग… डाटा चोरी कर ब्लैकमेल कर रहे ठग, पुलिस ने लोगों को किया Alert

आरोपी के द्वारा लोगो के मोबाईल में एक लिंक भेजा जाता था और मोबाईल धारको के द्वारा लिंक खोलने पर मोबाईल हैक कर लिया जाता था। इसके बाद सभी ओटीपी अपने मोबाईल पर फॉरवर्ड कर ठगी की घटना को अंजाम देता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी चंद्रेश कुमार साहू पिता वेदप्रकाश निवासी वासडी पुलिस चौकी पाटनखास ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ऑनलाइन के माध्यम आरोपी द्वारा विभिन्न मोबाईल नंबरों के द्वारा 3 लाख 69 हजार 303 रूपए का ठगी कर लिया है। इस इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की और साइबर सेल की मदद से आरोपियों का तलाश शुरु की।
विवेचना के दौरान आरोपी के मोबाइल नंबरों को ट्रेस करने पर इंदौर का पता चला। पुलिस टीम इंदौर पहुंची और आरोपी मोबाइल धारक का पता तलाश कर ऑनलाईन ठगी करने वाले नीरज महाडिक पिता रविंद्रराव महाडिक को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Rajnandgaon / Patrika Raksha Kavach: मोबाइल हैक कर पौने चार लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो