scriptAcharya Vidyasagar Maharaj: स्मारक की बनावट ऐसी होगी कि जीवंत नजर आएंगे आचार्य, दोपहर 1 बजे रखी जाएगी आधारशिला | Acharya Vidyasagar Maharaj: structure of memorial of Acharya Vidyasagar Maharaj comes alive | Patrika News
राजनंदगांव

Acharya Vidyasagar Maharaj: स्मारक की बनावट ऐसी होगी कि जीवंत नजर आएंगे आचार्य, दोपहर 1 बजे रखी जाएगी आधारशिला

Acharya Vidyasagar Maharaj: चंद्रगिरी तीर्थ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर जैन ने बताया कि मंदिर निर्माण का भूमिपूजन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।

राजनंदगांवFeb 06, 2025 / 10:29 am

Laxmi Vishwakarma

Acharya Vidyasagar Maharaj: स्मारक की बनावट ऐसी होगी कि जीवंत नजर आएंगे आचार्य, दोपहर 1 बजे रखी जाएगी आधारशिला
Acharya Vidyasagar Maharaj: चंद्रगिरी तीर्थ स्थली अब जैन समाज के लिए राष्ट्रीय स्तर की तीर्थ स्थली बन जाएगी। यहां पर आचार्य विद्यासागर महाराज ने समाधि ली थी तब ये यहां नियमित रूप से जैन समाज के लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इन दिनों चंद्रगिरी में समाधि दिवस मनाया जा रहा है। गुरुवार को इस तीर्थ स्थली में एक और अध्यात्मिक अध्याय जुड़ जाएगा।

Acharya Vidyasagar Maharaj: आचार्य जीवंत रूप से दे रहे हैं दर्शन

देश के गृहमंत्री अमित शाह समाधि स्थल पर आचार्य विद्यासागर महाराज के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। चार एकड़ रकबे में भव्य रूप से मंदिर का निर्माण होना है। तकनीकी रूप से इस मंदिर को बेहद आकर्षक बनाने की तैयारी है। थ्रीडी व्यू में मंदिर परिसर नजर आएगा।
वहीं आचार्य की होलोग्राम प्रतिमा रहेगी। ऐसा लगेगा जैसे आचार्य जीवंत रूप से दर्शन दे रहे हैं। स्मारक को 54 फीट ऊंचा बनाया जाएगा। परिसर में संग्रहालय भी होगा। चंद्रगिरी तीर्थ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर जैन ने बताया कि मंदिर निर्माण का भूमिपूजन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
यह भी पढ़ें

आचार्य विद्यासागर महाराज की विनयांजलि सभा पर जुटे हजारों श्रद्धालु, शांतिधारा का किया पाठ… 4 एकड़ जमीन पर बनेगा भव्य मंदिर

सुरक्षा के लिहाज से हवाई सर्वेक्षण

गृहमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस काफी अलर्ट है। बुधवार को सुबह से ही तीर्थ स्थली में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई। पुलिस टीम ने सुरक्षा के लिहाज से बुधवार दोपहर को हेलीकॉप्टर से आसपास का जायजा लिया। तीर्थ स्थल से लेकर अलग-अलग दिशाओं में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। सुबह शांति धारा पाठ, अभिषेक के साथ पूजन होगा। दोपहर एक 1 बजे गृहमंत्री मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

मंदिर का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

Acharya Vidyasagar Maharaj: मंदिर परिसर थ्रीडी व्यू में होगा। परिसर को ऐसा बनाया जाएगा कि दर्शनार्थी यहां बैठकर आध्यात्मिक लाभ ले सकेंगे। यहां ऐसा माहौल होगा कि लोग आत्म चिंतन के साथ ही गुरु को अपने नजदीक पाएंगे। सालभर के भीतर मंदिर का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। इसे गुरु मंदिर का नाम दिया जा रहा है। परिसर में ऑडियो के साथ ही आचार्य के वर्चुवली दर्शन होंगे। बताया कि भूमिपूजन के बाद गृहमंत्री का उद्बोधन भी होगा। वे संतों का उद्गार भी सुनेंगे।

चरण चिह्न के दर्शन, उमड़े श्रद्धालु

आचार्य विद्यासागर महाराज के 108 चरण पादुकाएं बनाई गई हैं। एक चरण पादुका का वजन लगभग102 किलो है। अष्टधातु से तैयार चरण पादुका के दर्शन और स्पर्श करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गृहमंत्री शाह इसका अनावरण करेंगे। इसे देशभर के दिगंबर मंदिरों में भेजा जाएगा।

Hindi News / Rajnandgaon / Acharya Vidyasagar Maharaj: स्मारक की बनावट ऐसी होगी कि जीवंत नजर आएंगे आचार्य, दोपहर 1 बजे रखी जाएगी आधारशिला

ट्रेंडिंग वीडियो