यह भी पढ़ें:
CG Teacher Protest: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर, ये है उनकी प्रमुख 5 सूत्रीय मांगे यह चेतावनी दी गई
इधर
छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने घटना पर रोष जताते हुए सप्ताहभर में बेरियर को बंद करने की मांग की है। संघ ने आरटीओ प्रभारी को पत्र सौंपा है। कहा कि बेरियर में अवैध उगाही के नाम पर आए दिन ट्रक चालकों से मारपीट हो रही है। इसलिए बेरियर को बंद किया जाए। ऐसा नहीं करने पर प्रदेश सहित देशभर के ड्राइवर हड़ताल करेंगे।
देर रात तक हंगामा
ट्रक चालक के नाम से खून निकल रहा था। वह खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश में था पर आसपास के ट्रक चालकों ने उसे समझाइश दी। ट्रक चालक का कहना था कि बार-बार पैसे की मांग किए जाने से ट्रक चालक त्रस्त हो गए हैं। इस हंगामे के बाद बेरियर के पास ट्रक सहित अन्य यात्री वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
कर्मचारियों का रिकॉर्ड ही नहीं
बेरियर में काम करने वाले कर्मचारियों के संबंध में चिचोला पुलिस के पास कोई दस्तावेज नहीं हैं। यहां कितने कर्मी कार्यरत हैं और ये कहां के रहने वाले हैं? इस संबंध में पुलिस कुछ नहीं जानती। इसलिए मारपीट होने पर प्रकरण नामजद रिपोर्ट नहीं होती और गुर्गे बच निकलते हैं।
मामले की जांच कर रहे हैं
चिचोला थाना प्रभारी एसआई नरेश बंजारे ने बताया कि रात को ट्रक चालक से मारपीट की सूचना पर मौके में गए थे। भीड़ में उक्त ट्रक चालक नदारद हो गया था। दूसरे दिन थाने पहुंचकर ट्रक चालक ने बेरियर के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। मामले की जांच करा रहे हैं। चालक मौके से कहीं चला गया था, इसलिए मुलाहिजा नहीं करा पाए थे। नाक से खून निकलते तक पिटाई की गई पर पुलिस ने तत्काल मुलाहिजा नहीं किया। स्थिति यह है कि हाइवे पर जाम लगने के बाद देर तक हंगामा हुआ। ट्रक चालक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुदकुशी की भी कोशिश की पर पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक भीड़ बढ़ने पर मौके से नदारद हो गया था। दूसरे दिन मारपीट करने वाले कर्मचारियों के नाम से लिखित शिकायत की है। ट्रक चालकों से मारपीट किए जाने की यह पहली घटना नहीं है।