scriptCG News: भाजपा नेता की कार से शराब बरामद, पुलिस वालों को दी धमकी | Liquor recovered from BJP leader's car | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: भाजपा नेता की कार से शराब बरामद, पुलिस वालों को दी धमकी

CG News: पुलिस के कुछ जवानों ने तलाशी लेने के लिए कार रूकवाई है। भाजपा नेता दीपक कार से उतरते हैं और मौके पर मौजूद जवानों पर बिफरते हुए खुद को भाजपा से बता रहे हैं।

राजनंदगांवFeb 26, 2025 / 01:25 pm

Love Sonkar

CG News: भाजपा नेता की कार से शराब बरामद, पुलिस वालों को दी धमकी
CG News: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पूर्व पार्षद दीपक चौहान की कार से पुलिस टीम शराब बरामद करती हुई नजर आ रही है पर हैरत की बात यह है कि थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। वीडियो में दीपक तलाशी लेने वाले पुलिस जवानों को धमका रहे हैं कि अगर कार्रवाई होगी तो अच्छा नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: CG Crime: खंडहर में छिपा कर रखा था शराब, 497 पौवा जब्त

वह कह रहे हैं कि मैं भाजपा से हूं और चुनाव जीते हैं। इसलिए शराब लेकर जा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं भाजपा नेता की इस हरकत की तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस के कुछ जवानों ने तलाशी लेने के लिए कार रूकवाई है। भाजपा नेता दीपक कार से उतरते हैं और मौके पर मौजूद जवानों पर बिफरते हुए खुद को भाजपा से बता रहे हैं। इस बीच दीपक मोबाइल पर किसी नेता से चर्चा कर एएसपी से संपर्क करने की बात भी कहते नजर आ रहे हैं।
यह घटनाक्रम सुकुलदैहान थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस जवानों ने कार रूकवाने के बाद तलाशी ली तो बोरी में से देशी शराब बरामद हुई। जवान पूछ रहे हैं कि शराब को कहां लेकर जा रहे हैं तो ड्राइवर ठीक से जवाब नहीं दे रहा। इस मामले में एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि वीडियो को देखकर मामले को संज्ञान में लिया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: भाजपा नेता की कार से शराब बरामद, पुलिस वालों को दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो