यह भी पढ़ें:
Shiv Mahapuran Katha: शिव महापुराण कथा आयोजन में हुई सोने की चेन चोरी, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार… सात दिवसीय कथा का आयोजन व्यापारी दिनेश साहू द्वारा कराया जा रहा है। शिवमहापुराण कथा को लेकर यहां व्यापक तैयारी की गई है। यहां छोटे-बड़े छह डोम बनाए जा रहे हैं। एक लाख वर्गफीट में तैयार हो रही बैठक व्यवस्था में तकरीबन 60 से 70 हजार श्रद्धालु बैठकर कथा श्रवण का आनंद लेंगे। आम
श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। वहीं एक वीआईपी गेट होगा। कई शिव भक्त और श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो एक दिन पहले ही कथा स्थल पर पहुंच चुके हैं। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था रहेगी।
पुलिस बल की तैनाती रहेगी
कथा आयोजन कर्ता, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य दानदाताओं के सहयोग से हालेकोसा में कथा के शुरुआती दिन से लेकर समापन तक रोजाना 50 हजार लोगों के लिए भोजन व्यवस्था रहेगी। भीड़ को देखते हुए व्यवस्था संभालने के लिए बड़ी संख्या में
पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है। ताकि व्यवस्था बनी रहे।
कथा शुरू होने से पहले ही हालेकोसा सहित आसपास के गांवों के कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है। ऐसे में अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए कथा स्थल के आसपास 10 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाया गया है, जहां श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग कर कथा सुनने पहुंचेंगे। खेतों और खाली जगहों में दो से तीन किमी दूर पार्किंग स्थल का चिन्हांकन किया गया है।