scriptसनकी प्रेमी का खौफनाक कदम! स्कूल से लौट रही शिक्षिका का किया अपहरण, फिर जंगल में शादी का बनाया VIDEO… मचा बवाल | The lover kidnapped the teacher and married her forcefully | Patrika News
राजनंदगांव

सनकी प्रेमी का खौफनाक कदम! स्कूल से लौट रही शिक्षिका का किया अपहरण, फिर जंगल में शादी का बनाया VIDEO… मचा बवाल

Love Crime News: एकतरफा प्यार करने वाले एक सनकी युवक ने युवती का अपहरण कर जंगल में शादी रचा ली। बकायदा इसका वीडियो भी बना लिया।

राजनंदगांवMay 18, 2025 / 11:50 am

Khyati Parihar

सनकी प्रेमी का खौफनाक कदम! स्कूल से लौट रही शिक्षिका का किया अपहरण, फिर जंगल में शादी का बनाया VIDEO… मचा बवाल
Love Crime: एकतरफा प्यार करने वाले एक सनकी युवक ने युवती का अपहरण कर जंगल में शादी रचा ली। बकायदा इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद युवती को उसके मामा के घर छोड़ कर लौट आया। घबराई युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। इस मामले में डोंगरगांव पुलिस ने संबंधित सनकी युवक सहित उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि युवती ने पहले भी संबंधित युवक के खिलाफ थाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र एक गांव की युवती से सोमनी क्षेत्र के भर्रेगांव निवासी युवक अनुप चंद्राकर एकतरफा मोहब्बत करता था। पहले भी युवक ने युवती को अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी के लिए प्रपोज किया था, लड़की के मना करने पर वह उसके साथ गाली-गलौज कर डराता, धमकाता था।
यह भी पढ़ें

शादी नहीं होने से भाई का खिसका दिमाग, पीट-पीटकर कर दी बड़े भाई की हत्या… खून से लथपथ मिली लाश

कार में अगवा कर लिया

युवती एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। सनकी युवक हमेशा युवती का पीछा करता था, उसे परेशान करता था। ऐसे ही शुक्रवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ कार में पहुंचा और लड़की को भेजराटोला के पास से उठा लिया। इसके बाद उसे पास के ही जंगल में ले गया और उसके खिलाफ किए शिकायत को वापस लेने की बात कहते हुए डराया। लड़की के मना करने पर उस पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। फिर लड़की उसकी बात मानी और उसने शिकायत वापस लेने की बात कही, तब जाकर युवक ने युवती को रात को उसके मामा के घर में छोड़ा।

Hindi News / Rajnandgaon / सनकी प्रेमी का खौफनाक कदम! स्कूल से लौट रही शिक्षिका का किया अपहरण, फिर जंगल में शादी का बनाया VIDEO… मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो