scriptझील पर दीपदान और आतिशबाजी के साथ पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव आज से | Patrika News
राजसमंद

झील पर दीपदान और आतिशबाजी के साथ पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव आज से

नगर परिषद की ओर से आयोजित गणगौर के पांच दिवसीय मेले और महोत्सव का शुभारंभ नव संवत्सर पर शनिवार शाम को दीपदान और रात को मेला परिसर बालकृष्ण स्टेडियम में आतिशबाजी के साथ होगा

राजसमंदMar 30, 2025 / 01:09 pm

Madhusudan Sharma

Gangaur Parv

Gangaur Parv

राजसमंद. नगर परिषद की ओर से आयोजित गणगौर के पांच दिवसीय मेले और महोत्सव का शुभारंभ नव संवत्सर पर शनिवार शाम को दीपदान और रात को मेला परिसर बालकृष्ण स्टेडियम में आतिशबाजी के साथ होगा। नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बताया कि गणगौर महोत्सव की शुरुआत चैत्र प्रतिपदा नव संवत्सर पर शनिवार शाम को राजसमंद झील के जलधरा घाट पर दीपदान के साथ होगी। इसमें शहर के विभिन्न समाज और संस्थान के लोग भाग लेंगे। इसके बाद शाम सात बजे से मेला ग्राउण्ड बालकृष्ण स्टेडियम पर आतिशबाजी की जाएगी। मेला परिसर में छोटी और बड़ी 119 दुकानों का अस्थाई रूप से निर्माण किया गया है। इसके साथ ही चाट पकौड़ी आदि के लिए ठेले वालों को अलग से स्थान उपलब्ध कराए गए हैं। इसको लेकर दुकानों व ठेले के लिए स्थान आवंटन की प्रक्रिया शनिवार के शाम तक जारी थी। वहीं, डोलर, झूले चकरी आदि भी लगाए जा चुके हैं।

कल निकलेगी चूंदड़ी गणगौर की सवारी

गणगौर महोत्सव के तहत पहली सवारी सोमवार शाम को चूंदड़ी गणगौर की निकलेगी। इसको लेकर प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर से मंदिर मार्ग रेती मोहल्ला, बड़ा दरवाजा, नया बाजार, कांकरोली पुराना बस स्टैंड, मुख्य बाजार, चौपाटी, जे.के.सर्कल से बालकृष्ण स्टेडियम तक की सडक़ पर पेचवर्क के द्वारा मार्ग को सही करवा दिया गया है।

सांस्कृतिक मंच पर प्रकाश माली देंगे प्रस्तुतियां

गणगौर महोत्सव के तहत सांस्कृतिक मंच पर सोमवार को पहले दिन भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में बालोतरा के प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली और उनके साथी कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Hindi News / Rajsamand / झील पर दीपदान और आतिशबाजी के साथ पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव आज से

ट्रेंडिंग वीडियो