scriptरैंक ने शिक्षण व्यवस्था पर खड़े किए सवाल: राजसमंद 14 वें और उदयपुर 29 वें पायदान पर | The rank raised questions on the education system: Rajsamand is at 14th position and Udaipur is at 29th position | Patrika News
राजसमंद

रैंक ने शिक्षण व्यवस्था पर खड़े किए सवाल: राजसमंद 14 वें और उदयपुर 29 वें पायदान पर

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से माह फरवरी की शिक्षा रैंकिंग में जिले ने प्रदेश में 14 वां स्थान प्राप्त किया। इससे साफ जाहिर है कि यहां पर शिक्षा में फिलहाल और सुधार की जरूरत है

राजसमंदMar 30, 2025 / 12:49 pm

Madhusudan Sharma

Shaladarpan

Shaladarpan

राजसमंद. माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से माह फरवरी की शिक्षा रैंकिंग में जिले ने प्रदेश में 14 वां स्थान प्राप्त किया। इससे साफ जाहिर है कि यहां पर शिक्षा में फिलहाल और सुधार की जरूरत है। 20 मार्च को जारी जिला एवं ब्लॉक की संयुक्त रैंकिंग में राजसमंद जिले के 8 ब्लॉक में राजसमंद ब्लॉक पहले और देलवाड़ा अंतिम पायदान पर है। प्रदेश में चूरू जिले ने टॉप किया है। बांसवाड़ा, सिरोही एवं जैसलमेर के अंतिम तीन पायदान पर होने पर अपेक्षित सुधार के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। इस बार जिलों के साथ ब्लॉक की भी रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में 33 जिले व 359 ब्लॉक शामिल है।

जिले के विभिन्न ब्लॉक की रैंकिंग

ब्लॉक जिले में रैंकिंग प्रदेश में रैंकिंग स्कोर

राजसमंद 1 31 51.74आमेट 2 63 50.69

खमनोर 3 79 50.35भीम 4 87 50.26

देवगढ़ 5 139 49.38रेलमगरा 6 164 48.82
कुंभलगढ़ 7 180 48.43देलवाड़ा 8 327 33.13

संभाग के जिलों की रैंकिंग

जिला रैंकिंग स्कोर

चित्तौड़गढ़ 10 49.86

डूंगरपुर 11 19.67

प्रतापगढ़ 13 49.13

राजसमंद 14 49.07

उदयपुर 29 41.78
बांसवाड़ा 33 31.46

सुलंबर ( रैंकिंग में उदयपुर में शामिल)

अब भी 33 जिलों का विकल्प

प्रदेश में नए जिलों के गठन के उपरांत भी रैंकिंग अभी भी 33 जिलों के आधार पर निकाली जा रही है। शाला दर्पण पोर्टल पर अब भी 33 जिलों का विकल्प ही उपलब्ध है। जबकि, राजस्थान में 41 जिले हैं।

ये है रैंकिंग के मानक

स्कूलीं शिक्षा की रैंकिंग के लिए चार श्रेणियां तय की गई है। हर श्रेणी के अपने-अपने अंक निर्धारित है। शैक्षणिक श्रेणी के 100 अंक, नामांकन के 20 अंक, सामुदायिक सहभागिता के 20 अंक और आधारभूत सुविधाओं के 10 अंक तय है। शैक्षणिक श्रेणी के अंकों को 7 बिन्दुओ, नामांकन व सामुदायिक सहभागिता के अंकों को 3-3 बिंदु और आधारभूत सुविधाओं के अंकों को 2 बिंदुओं में बांटा है।

Hindi News / Rajsamand / रैंक ने शिक्षण व्यवस्था पर खड़े किए सवाल: राजसमंद 14 वें और उदयपुर 29 वें पायदान पर

ट्रेंडिंग वीडियो