गिरोह ने कबूली ये वारदातें
पुलिस पूछताछ में गिरोह ने पाली, राजसमंद और उदयपुर जिलों में कई चोरी की घटनाएं करना कबूला है। उसरवास में डांग की भागल में मकान में सेंधमारी, बड़ा भाणुजा में आशापुरा माताजी मंदिर की दानपेटी से नकदी चोरी, परावल में शराब ठेके का ताला तोडकऱ शराब चोरी, मोलेला में किराने की दुकान से सामान की चोरी, कोशीवाड़ा में भैरूजी और अंबाजी मंदिर की दानपेटी से नकदी चोरी, बिल्ली की भागल, धोल की भागल और सेमा का गुड़ा में सुनसान मकानों में सेंधमारी, मोटरसाइकिल चुराने सहित कई वारदातें करना कबूला है।
बदमाशों को दबोचने वाली पुलिस टीम
थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत के नेतृत्व में एसपी ने एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एएसआई माधुसिंह, साइबर सेल के शंभुप्रतापसिंह, बुधराम, ओमप्रकाश, शक्तिसिंह, राहुल, चोखाराम, रोहित, रोहिताश सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस चोरी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और जल्द ही अधिक खुलासे होने की संभावना जताई ।