scriptअब इस जिले में नकबजन गिरोह को पकड़ा, तीन गिरफ्तार और एक नाबलिग डिटेन | Now a burglar gang has been caught in this district, three arrested and one minor detained | Patrika News
राजसमंद

अब इस जिले में नकबजन गिरोह को पकड़ा, तीन गिरफ्तार और एक नाबलिग डिटेन

खमनोर थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को डिटेन किया। गिरोह ने एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

राजसमंदMar 10, 2025 / 10:57 am

himanshu dhawal

खमनोर. थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि नाबालिग को भी डिटेन किया है। गिरोह ने खमनोर थाना क्षेत्र में दर्जनभर से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया। इसके अलावा पाली, उदयपुर और राजसमंद जिलों में भी चोरी की वारदातें की। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि चोरी, नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में खूटा का खेत उखलियात निवासी रमेश (20) पुत्र भुवनाराम गमेती, बेकरिया थाना क्षेत्र के ही फलां भांडेर में बरवाया निवासी भैराराम (24) पुत्र मोवनाराम गमेती एवं कुशाराम (18) ऊर्फ श्रवण पिता हुरमाराम गमेती को गिरफ्तार किया, जबकि वारदातों में शामिल एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। पुलिस ने बताया कि 3 मार्च को खमनोर निवासी इंद्रसिंह ने दी चोरी की रिपोर्ट में बताया कि 14 फरवरी की रात सभी परिजन भाई के घर शादी में गए थे। रात 12 बजे लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। अलमारी और बक्से के ताले भी टूटे थे व सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से चांदी के 10 सिक्के, सरकारी स्कूल से मिला मोबाइल और दोस्त खेमराज खटीक की मोटरसाइकिल गायब थी। बाद में अधजली मोटरसाइकिल झाडिय़ों में मिली। वारदात में उसे 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ। बदमाशों ने एक मारुति वैन के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य दिन में रेकी कर रात में सुनसान मकानों या मंदिरों को निशाना बनाते थे। सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को तोडकऱ जला देते थे। वारदात के बाद गुप्त स्थान पर जाकर शराब पार्टी करते और चोरी का सामान आपस में बांट लेते। कई मोटरसाइकिलें चुराकर सस्ते दामों में बेच दी। कुछ बकरे भी चोरी किए और उन्हें अपना भोजन बना लिया।

गिरोह ने कबूली ये वारदातें

पुलिस पूछताछ में गिरोह ने पाली, राजसमंद और उदयपुर जिलों में कई चोरी की घटनाएं करना कबूला है। उसरवास में डांग की भागल में मकान में सेंधमारी, बड़ा भाणुजा में आशापुरा माताजी मंदिर की दानपेटी से नकदी चोरी, परावल में शराब ठेके का ताला तोडकऱ शराब चोरी, मोलेला में किराने की दुकान से सामान की चोरी, कोशीवाड़ा में भैरूजी और अंबाजी मंदिर की दानपेटी से नकदी चोरी, बिल्ली की भागल, धोल की भागल और सेमा का गुड़ा में सुनसान मकानों में सेंधमारी, मोटरसाइकिल चुराने सहित कई वारदातें करना कबूला है।

बदमाशों को दबोचने वाली पुलिस टीम

थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत के नेतृत्व में एसपी ने एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एएसआई माधुसिंह, साइबर सेल के शंभुप्रतापसिंह, बुधराम, ओमप्रकाश, शक्तिसिंह, राहुल, चोखाराम, रोहित, रोहिताश सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस चोरी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और जल्द ही अधिक खुलासे होने की संभावना जताई ।

Hindi News / Rajsamand / अब इस जिले में नकबजन गिरोह को पकड़ा, तीन गिरफ्तार और एक नाबलिग डिटेन

ट्रेंडिंग वीडियो