scriptनाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र का हुआ विस्तार, ये 10 राजस्व गांव मर्ज, ग्रामीण नाखुश, जानें क्यों | Rajasthan Rajsamand Nathdwara Municipality Area Expansion 10 Revenue Villages Merged villagers Unhappy know Why | Patrika News
राजसमंद

नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र का हुआ विस्तार, ये 10 राजस्व गांव मर्ज, ग्रामीण नाखुश, जानें क्यों

Rajasthan News : राजसमंद की नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र का विस्तार किया गया है। गांवों को जोड़ने के लिए सरकार ने अधिसूचना जारी की है। नगरपालिका में 10 गांव जुड़े। पर सरकार का यह फैसला ग्रामीणों को पसंद नहीं आया और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया।

राजसमंदFeb 03, 2025 / 02:58 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Rajsamand Nathdwara Municipality Area Expansion 10 Revenue Villages Merged villagers Unhappy know Why
Rajasthan News : राजस्थान सरकार ने नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र का विस्तार करते हुए आस-पास की ग्राम पंचायतों के 10 राजस्व गांवों को जोड़ा है। नगरपालिका क्षेत्र में जुड़े कुछ गांवों के लोगों ने सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया है। जिले की नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र के परिसीमन के सरकार के निर्णय ने आस-पास की कुछ ग्राम पंचायतों में बसे राजस्व गांव के लोगों के लिए असंतोष पैदा कर दिया है। उपली ओडन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को नाथद्वारा विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ के सामने विरोध दर्ज कराया। ग्रामीण विधायक से मिले और उन्हें परिसीमन से पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

विरोध में है गुंजोल गांव के ग्रामीण

इधर, गुंजोल गांव के ग्रामीणों के भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। रविवार देर शाम को गुंजोल गांव की चौपाल पर ग्रामीण एकत्र हुए और नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। लोगों ने गांव को पालिका क्षेत्र में शामिल करने के सरकार के निर्णय पर अपने विचार व्यक्त किए।
यह भी पढ़ें

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, आज राजस्थान के 5 संभाग में होगी बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

अभी है 40 वार्ड, परिसीमन से बदलेगी तस्वीर!

नगरपालिका में फिलहाल 40 वार्ड बने हुए हैं। सरकार ने अधिसूचना के साथ ही परिसीमन का काम भी शुरू करने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नाथद्वारा नगरपालिका की जनसंख्या 44 हजार 523 है। जनसंया व भौगोलिक आधार पर नगरपालिका क्षेत्र को कुल 40 वार्डों में विभाजित किया गया है। अब जबकि 10 और राजस्व गांवों को पालिका क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है, ऐसे में वार्डों की संया में बढ़ोतरी की भी संभावना जताई जा रही है।

इन गांवों को पालिका में जोड़ा

नाथद्वारा नगरपालिका के आस-पास की ग्राम पंचायतों के राजस्व गांव उपली ओडन, निचली ओडन, गोपा कुआ, गुंजोल, कुंचौली, जोशियों की मादड़ी, पानेरियों की मादड़ी, मोड़वा, राबचा व डिंगेला को ग्राम पंचायतों से अलग कर नगरपालिका में जोड़ने की पिछले सप्ताह ही अधिसूचना जारी की है। नगरपालिका ने करीब एक माह पहले ही इन राजस्व गांवों को पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव बनाकर स्वायत्त शासन विभाग को भेजा था।
यह भी पढ़ें

Railway News : रेलवे की सुविधा, जयपुर से गुरुवार को चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

ग्राम पंचायतों का भी बदल जाएगा स्वरूप

नगरपालिका क्षेत्र को विस्तार देने के लिए सरकार के निर्णय से खमनोर व देलवाड़ा पंचायत समिति की चुनिंदा ग्राम पंचायतों का भी नक्शा, स्वरूप और पहचान बदल जाएगी। कुछ तो पंचायत मुख्यालय के गांव ही नगरपालिका में मर्ज हो जाएंगे। देलवाड़ा ब्लॉक की उपली ओडन और खमनोर ब्लॉक की गुंजोल ग्राम पंचायत में मुख्यालय के गांव की पंचायतीराज संस्थाओं के रूप में पहचान छिन जाएगी और यह गांव नगरपालिका का हिस्सा बन जाएंगे। अन्य कई राजस्व गांवों के भी अलग होने से पंचायतों के नक्शे बदल जाएंगे।

Hindi News / Rajsamand / नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र का हुआ विस्तार, ये 10 राजस्व गांव मर्ज, ग्रामीण नाखुश, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो