फैक्ट फाइल
- 1072 मकानों का होना है निर्माण
- 640 फ्लेटों का काम हुआ पूरा
- 300 फ्लेट नगर परिषद को सौंपे
- 150-200 लोगों ने रहना किया शुरू
- 240 फ्लेट निर्माणाधीन, काम जारी
- 44.28 करोड़ का है पूरा प्रोजेक्ट
कछुआ चाल से चल रहा काम
मुख्यमंत्री जन आवास योजना का शिलान्यास 2017 में हुआ था। उक्त कार्य फरवरी 2021 में पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसकी समय सीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2022 कर दी। लेकिन ठेकेदार के काम अधूरा छोडऩे के कारण काफी समय तक काम बंद रहा। सितम्बर 2023 में ठेकेदार फर्म ने फिर से काम शुरू किया, ऐसे में अगस्त 2024 तक काम पूरा किया जाना था, मार्च 2025 तक काम पूरा करने के लिए आश्वस्त किया गया है, लेकिन अभी भी 192 फ्लेटों का काम शुरू तक नहीं हुआ है, अधिकांश फ्लेटों में काम अधूरा है। उल्लेखनीय है कि काम में लेटलतीफी और सुविधाओं के अभाव के चलते एवं किश्त आदि जमा नहीं कराने के कारण 122 आंवटियों का आवंटन निरस्त किया जा चुका है।
झील से पानी उपलब्ध कराने के लिए लिखा पत्र
मुख्यमंत्री जन आवास योजना तक राजसमंद झील का पानी पहुंचाने पर करीब 3 करोड़़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए नगर परिषद की ओर से जलदाय विभाग को पत्र लिखा गया है। 15 वें वित्त आयोग के प्रावधान के अनुसार उक्त राशि से कार्य करवाया जाएगा।