सुविधाओं की स्थिति खराब
मंडी परिसर में दो मूत्रालय बने हुएं हैं, लेकिन समय के साथ सार-संभाल के अभाव और पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वह भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके कारण सब्जी विक्रेताओं को परेशानी होती है। सब्जी मंडी में नियमित साफ-सफाई का भी अभाव है। यहां पर पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। हालांकि मंडी के बाहर लगे हैंडपंप से काम चलाया जा रहा है।
यही समस्या राजनगर सब्जी मंडी में भी
राजनगर में फव्वारा चौक पर बनी सब्जी मंडी में भी यही समस्या है। वहां पर भी सब्जी विक्रेताओं में आपस में होड़ के चलते मंडी परिसर में बैठने के स्थान की जगह मंडी के बाहर अथवा गेट पर बैठकर सब्जी बेची जाती है। नगर परिषद की ओर से कई बार उन्हें अंदर बैठने के लिए पाबंद भी किया गया, लेकिन फिर वही स्थिति हो जाती है।
जरूरत के अनुसार करवाए जाएंगे सुधार कार्य
माणक चौक सब्जी मंडी काफी पुरानी बनी हुई है। इसके कारण खराब हो गई है। इसकी जांच करवाकर जो भी कार्य आवश्यक है वह करवाए जाएंगे। सब्जी विक्रेताओं को भी पाबंद किया जाएगा।