scriptराजस्थान के इस ऑफिस ने अपनाई जीरो प्लास्टिक उपयोग पॉलिसी, अव्वल…पढ़े पूरी खबर | This office of Rajasthan adopted zero plastic usage policy, came first… read full news | Patrika News
राजसमंद

राजस्थान के इस ऑफिस ने अपनाई जीरो प्लास्टिक उपयोग पॉलिसी, अव्वल…पढ़े पूरी खबर

जिले में माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान के तहत जिला कलक्टर की ओर से गठित टीम ने जिला मुख्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया। इसमें सबसे साफ और जीरो प्लास्टिक पॉलिसी अपनाने वाले जिला परिषद कार्यालय को अव्वल घोषित किया।

राजसमंदFeb 05, 2025 / 10:43 am

himanshu dhawal

राजसमंद. जिले में संचालित माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान के अंतर्गत जिला परिषद को जिला मुख्यालय स्थित सबसे स्वच्छ और सुंदर राजकीय कार्यालय घोषित किया गया है। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने इस उपलब्धि को टीम के प्रयास का परिणाम बताया है। जिला बालमुकुंद असावा के निर्देश पर जिले में ‘माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस’ अभियान चलाया गया। जिला कलक्टर के निर्देश पर गठित दल ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर स्वच्छता का आंकलन किया गया। इसमें जिला परिषद सर्वाधिक स्वच्छ और सुंदर पाया गया। अभियान के बाद अन्य कार्यालयों में भी स्वच्छता की स्थिति पहले से काफी बेहतर पाई गई। एसीईओ डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कई बातों का ध्यान रखा गया है। इसकी सख्ती से पालना भी की गई। कार्मिकों को प्रतिदिन कार्यालय से निकलने से पहले गंदगी साफ कर ही निकलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नियमित सफाई के दौरान डस्टिंग, फर्श की सफाई, कूड़े का निपटान और टॉयलेट्स की सफाई पर ध्यान दिया गया। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर ने मॉय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान चलाया गया।

जिला परिषद पूर्णतय प्लास्टिक मुक्त

सीईओ बैरवा की पहल से जिला परिषद जिले का पहला ‘पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त परिसर’ भी बना है। कार्यालय परिसर में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। बैठकों और अन्य आयोजनों में भी प्लास्टिक की बोतलों के बजाय स्टील, ग्लास और मिट्टी की बोतलें उपयोग में ली जा रही है। प्लास्टिक फाइल कवर भी नहीं खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान के इस ऑफिस ने अपनाई जीरो प्लास्टिक उपयोग पॉलिसी, अव्वल…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो