पदों पर एक नजर
- पद का नाम स्वीकृत पद वर्तमान स्थिति
- उपनिदेशक एक भरा
- संरक्षण अधिकारी एक रिक्त
- अंकाउट ऑफिसर एक रिक्त
- वरिष्ठ सहायक एक रिक्त
- कनिष्ठ सहायक एक रिक्त
- चतुर्थश्रेणी कार्मिक एक रिक्त
- सुपरवाइजर आठ रिक्त
- सूचना सहायक एक भरा
उपनिदेशक के पास अतिरिक्त चार्ज
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रश्मि कौशिक के पास पिछले तीन माह से महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक का अतिरिक्त चार्ज भी है। आईसीडीएस उपनिदेशक के वीआरएस ले लेने के बाद से यह चार्ज उनके पास है। जिले में 1135 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। विभागीय कई योजनाएं भी संचालित है।
सरकार के आदेशानुसार हो रहा काम
सरकार के आदेशानुसार काम किया जा रहा है। योजनाओं की क्रियान्विति के प्रयास किए जाते हैं। आईसीडीएस का अतिरिक्त चार्ज है। जो स्टाफ उपलब्ध है उससे काम लिया जा रहा है, कमी के कारण असुविधा तो होती है।