वृद्धजनों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की पहल
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को साल 2024 में आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदान करने की शुरुआत की गई। इसके जरिए इन्हें हर साल 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, जिससे वे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।
ई-केवाईसी का महत्व और प्रक्रिया
योजना का लाभ उठाने के लिए वृद्धजनों को वय वंदना कार्ड बनवाना जरूरी है, और यह केवल ई-केवाईसी पूरी करने के बाद ही संभव हो सकता है। वृद्धजनों को इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना होता है। ई-केवाईसी का कार्य पूरे प्रदेश में जारी है और अब तक 2,74,318 वृद्धजनों को रजिस्टर किया जा चुका है।
जिला कलक्टर की पहल से सफलता की ओर
जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की पहल से राजसमंद जिले में ई-केवाईसी कार्य में उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई। उन्होंने उपखंड अधिकारियों, खंड चिकित्सा अधिकारियों, और अन्य संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए थे कि वे ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन करें। इस पहल से वृद्धजनों की ई-केवाईसी का कार्य बड़े पैमाने पर हुआ, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और अन्य विभागों ने सक्रिय भूमिका निभाई।