इधर एशियन लीजेंड्स लीग के पहले दिन नाथद्वारा में अफगानिस्तान पठान्स और एशियन स्टार्स के बीच मुकाबला हुआ। मैच की शुरुआत के साथ अफगानिस्तान पठान्स ने एशियन स्टार्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। एशियन स्टार्स में अंत में 6 विकेट की बढ़त के साथ एशियन लीजेंड्स लीग का पहला मैच जीता। वहीं अफ़ग़ानिस्तान से मेहरान ख़ान 109 रनों के साथ मैन ऑफ़ द मैच रहे। एशियन स्टार्स के पवन सुयाल ने पहले ओवर में दो विकेट कर मैच को रोमांचित किया।
अफगानिस्तान पठान्स टीम
असगर अफगान (कप्तान/विकेटकीपर), अशरफ पठान, अयान खान, खालिद खतीब, गुरप्रीत, मौसिब खान, महबूब आलम, फर्मान अहमद, शोएब खान, असद पठान और सहजाद खान पठान शामिल थे। एशियन स्टार्स टीम
दिलशान मुनावेड़ा, कश्यप प्रजापति, मेहरान खान (कप्तान), स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), ऋषि धवन, राघव धवन, अंकित नरवाल, पवन सुयाल, ईश्वर पांडे, टीनू कुंडू और सरुल कंवर के साथ मैदान में उतरने का निर्णय लिया।