scriptबांग्लादेश के इन क्रिकेटरों को ए शियन लीग खेलने की अनुमति नहीं, बोर्ड ने दिया आ धिकारिक बयान | These Bangladeshi players are not allowed to play in the Asian League, the board gave an official statement | Patrika News
राजसमंद

बांग्लादेश के इन क्रिकेटरों को ए शियन लीग खेलने की अनुमति नहीं, बोर्ड ने दिया आ धिकारिक बयान

अंतरराष्ट्रीय ए​शियन लीग को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी किए आ​धिकारिक बयान के बाद बांग्लादेशी ​खिलाडि़यों के होश उड़ गए

राजसमंदMar 11, 2025 / 12:14 pm

Madhusudan Sharma

Cricket News
नाथद्वारा. अंतरराष्ट्रीय ए​शियन लीग को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी किए आ​धिकारिक बयान के बाद बांग्लादेशी ​खिलाडि़यों के होश उड़ गए। बोर्ड ने इन ​क्रिकेटरों के बिना अनुमति के खेलने को गलत करार दिया है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए बयान में स्पष्ट लिखा है कि किसी भी खिलाड़ी या अधिकारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं की है। इस टूर्नामेंट से अनुबंधित या संबद्ध खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं है। बोर्ड ने खिलाड़ियों और अधिकारियों से एशियन लीजेंड्स लीग में भाग न लेने को कहा है। उलंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है। जानकारी के अनुसार राजसमंद जिले के नाथद्वारा में अंतरराष्ट्रीय ए​शियन लीजेंड लीग का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इसमें भाग लेने के लिए भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के ​खिलाड़ी नाथद्वारा पहुंचे। यहां के एक निजी खेल स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दिन की पारी का एक मैच होने के बाद दूसरा मैच बांग्लादेश की टीम का था। इसी दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को जानकारी लगने पर उन्होंने एक आ​धिकारिक बयान जारी कर इन ​खिलाडि़यों के खेलने पर रोक लगा दी। इससे ​खिलाडि़यों के होश उड़ गए। क्रिकेट के विशेषज्ञ इस मामले को लेकर जानकारी जुटाते रहे, लेकिन उन्हे कोई सफलता नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब ये ​खिलाड़ी मैच नहीं खेल सकेंगे। इससे इन ​खिलाडि़यों के हौसले पस्त हो गए।
इधर एशियन लीजेंड्स लीग के पहले दिन नाथद्वारा में अफगानिस्तान पठान्स और एशियन स्टार्स के बीच मुकाबला हुआ। मैच की शुरुआत के साथ अफगानिस्तान पठान्स ने एशियन स्टार्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। एशियन स्टार्स में अंत में 6 विकेट की बढ़त के साथ एशियन लीजेंड्स लीग का पहला मैच जीता। वहीं अफ़ग़ानिस्तान से मेहरान ख़ान 109 रनों के साथ मैन ऑफ़ द मैच रहे। एशियन स्टार्स के पवन सुयाल ने पहले ओवर में दो विकेट कर मैच को रोमांचित किया।

अफगानिस्तान पठान्स टीम

असगर अफगान (कप्तान/विकेटकीपर), अशरफ पठान, अयान खान, खालिद खतीब, गुरप्रीत, मौसिब खान, महबूब आलम, फर्मान अहमद, शोएब खान, असद पठान और सहजाद खान पठान शामिल थे।

एशियन स्टार्स टीम

दिलशान मुनावेड़ा, कश्यप प्रजापति, मेहरान खान (कप्तान), स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), ऋषि धवन, राघव धवन, अंकित नरवाल, पवन सुयाल, ईश्वर पांडे, टीनू कुंडू और सरुल कंवर के साथ मैदान में उतरने का निर्णय लिया।

Hindi News / Rajsamand / बांग्लादेश के इन क्रिकेटरों को ए शियन लीग खेलने की अनुमति नहीं, बोर्ड ने दिया आ धिकारिक बयान

ट्रेंडिंग वीडियो