scriptखुशखबरी: एमपी में होली पर चलेंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, ये होंगे इनके रूट | 3 pairs of special trains for Holi from Western Railway Ratlam Division madhya pradesh | Patrika News
रतलाम

खुशखबरी: एमपी में होली पर चलेंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, ये होंगे इनके रूट

Special Trains for holi: होली और गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

रतलामMar 09, 2025 / 08:25 am

Akash Dewani

3 pairs of special trains for Holi from Western Railway Ratlam Division madhya pradesh
Special Trains for holi: मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल से होली और गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें विशेष किराए पर उपलब्ध होंगी और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निर्धारित समय पर संचालित की जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को होली और गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा करने में सुविधा होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने टिकट बुक करवा लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें

सीएम मोहन यादव आज भगोरिया पर्व में होने शामिल, भील महसम्मेलन का करेंगे संबोधन

ये है वो स्पेशल ट्रेनें

हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल

हडपसर से हिसार के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04726 हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल 10 से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से शाम 5 बजे रवाना होकर मंगलवार रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 04725 हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल 9 से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को हिसार से सुबह 5:50 बजे चलकर सोमवार सुबह 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी।
उदयपुर-पटना स्पेशल (6 फेरे)

ट्रेन संख्या 09651 उदयपुर-पटना स्पेशल 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को रात 11 बजे उदयपुर से रवाना होगी और गुरुवार रात 3:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 09652 पटना-उदयपुर स्पेशल 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 6 बजे पटना से रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
उदयपुर-फारबिसगंज स्पेशल (4 फेरे)

ट्रेन संख्या 09623 उदयपुर-फारबिसगंज स्पेशल 11 से 18 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 4:05 बजे उदयपुर से रवाना होकर गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 09624 फारबिसगंज-उदयपुर स्पेशल 13 से 20 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9 बजे फारबिसगंज से रवाना होकर शनिवार रात 12:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

Hindi News / Ratlam / खुशखबरी: एमपी में होली पर चलेंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, ये होंगे इनके रूट

ट्रेंडिंग वीडियो