ये है वो स्पेशल ट्रेनें
हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल हडपसर से हिसार के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04726 हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल 10 से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से शाम 5 बजे रवाना होकर मंगलवार रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 04725 हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल 9 से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को हिसार से सुबह 5:50 बजे चलकर सोमवार सुबह 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी।
उदयपुर-पटना स्पेशल (6 फेरे) ट्रेन संख्या 09651 उदयपुर-पटना स्पेशल 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को रात 11 बजे उदयपुर से रवाना होगी और गुरुवार रात 3:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 09652 पटना-उदयपुर स्पेशल 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 6 बजे पटना से रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
उदयपुर-फारबिसगंज स्पेशल (4 फेरे) ट्रेन संख्या 09623 उदयपुर-फारबिसगंज स्पेशल 11 से 18 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 4:05 बजे उदयपुर से रवाना होकर गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 09624 फारबिसगंज-उदयपुर स्पेशल 13 से 20 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9 बजे फारबिसगंज से रवाना होकर शनिवार रात 12:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी।