scriptएमपी में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन का विरोध, सड़क पर उतरे लोग | MP NEWS Protest against proposed Greenfield Access Controlled Four Lane between Jaora-Ujjain | Patrika News
रतलाम

एमपी में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन का विरोध, सड़क पर उतरे लोग

MP NEWS: इंदौर-अजमेर हाइवे पर जावरा-उज्जैन के बीच प्रस्तावित है ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन, बनाए जाने हैं सात ओवर ब्रिज…।

रतलामFeb 12, 2025 / 08:00 pm

Shailendra Sharma

RATLAM NEWS
MP NEWS: मध्यप्रदेश में इंदौर-अजमेर हाइवे पर जावरा-उज्जैन के बीच प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन का शहरी क्षेत्र में विरोध हो रहा है। इस फोरलेन पर रतलाम जिले के जावरा में भूतेड़ा से महू-नीमच हाइवे के बीच 7 ओवरब्रिज प्रस्तावित हैं और इन्हीं का विरोध किया जा रहा है। जावरा में संघर्ष समिति पिछले दो महीने से इसका विरोध कर रही है जिसने बुधवार को अर्धनग्न होकर हाईवे पर विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के कारण हाइवे पर जाम लग गया और वाहनों की कतार लग गई।
RATLAM VIRODH
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि ओवर ब्रिज की जगह रोटरी डेवलप करें या अन्य कोई विकल्प तलाशें। इसे लेकर करीब 130 लोगों ने आपत्ति भी दर्ज करवाई थी। फोरलेन के उज्जैन बायपास तिराहे पर 2 महीने से धरना चल रहा है। लेकिन इसी बीच मंगलवार को कुछ प्रभावितों के पास एमपीआरडीसी के जवाब वाला एक नोटिस आया है। इसमें कहा है कि प्रभावित अपनी आपत्ति पर जवाब पेश करने के लिए कलेक्ट्रेट में दस्तावेज सहित उपस्थित हों। अब प्रशासन ने समिति के सदस्यों को 8 दिन का समय दिया उसके बाद धरना समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें

एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप


समिति के असलम मेव ने बताया कि नोटिस में सिर्फ एक दिन का समय दिया है। किसी को 13 तो किसी को 14 फरवरी की तारीख दी है। सात फरवरी को नोटिस जारी हुए और मंगलवार रात को चस्पा करना शुरू किए। इतने शॉर्ट नोटिस पर कोई क्या जवाब देगा। ये प्रशासन की सोची-समझी चाल है। इसलिए यह विरोध प्रदर्शन किया गया अगर यहां पर ओवरब्रिज बन जाते हैं तो यहां के दुकानदारों का व्यापार व्यवसाय पूरी तरह खराब हो जाएगा । वहीं समिति के रणजीत सिंघल ने बताया की प्रशासन से आरटीआई लगाकर कई बार नक्शे की मांग भी कर चुके हैं उसके बावजूद भी नक्शे अभी तक हमें नहीं दिए गए हैं तो हम हमारी आपत्ति कैसे दर्ज करा सकेगें।

Hindi News / Ratlam / एमपी में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन का विरोध, सड़क पर उतरे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो