तीन दिन की कार्रवाई में सिर्फ 4-5 मकान में ही बचे
डिंपल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा तक रेलवे दीवार से लगी टपरा मार्केट सहित सड़क के दोनों तरफ की करीब 184 दुकानों के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई विगत तीन दिनों से चल रही है। मंगलवार की शाम तक सभी दुकानों के अतिक्रमण को हटा दिया गया है, 4-5 रहवासी मकान हैं, जिन्हें नोटिस दिया गया है और वह भी अतिक्रमण हटाने के लिए राजी हो गए हैं।यह थी पूर्व की प्लानिंग
प्लानिंग थी कि प्लेटफॉर्म नंबर-2 के सामने नजूल की जमीन पर मौजूद 110-115 दुकानों को भोपाल रोड पर बने बस स्टैंड और अमावनी के मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स परिसर में विस्थापित किया जाएगा, प्लानिंग ऐसी थी जिससे दुकानदारों के कारोबार पर असर न पड़े। ट्रांसपोर्ट नगर, मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड जैसे केंद्र होने के कारण इस क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा।चौबीसों घंटे चलती है रोड
सागर रेलवे स्टेशन से शहर की करीब 80 प्रतिशत आबादी प्लेटफार्म नंबर- 2 की तरफ ही है, ऐसे में चौबीसों घंटे यात्री इस रोड से आना-जाना करते हैं। व्यवसायिक संस्थान, मीट मार्केट व सब्जी मंडी होने से ऑटो-रिक्शा व मालवाहकों की धमाचौकड़ी पूरे दिन बनी रहती है। सिविल लाइन, मकरोनिया, तिलकगंज से कटरा बाजार जाने के लिए भी लोग इसी रोड से जाते हैं, 8 मीटर रोड और अतिक्रमण से यहां हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं।फैक्ट फाइल
5 करोड़ रुपए से बनाई जा रही बीटी रोड।8 की जगह 14 मीटर चौड़ी होगी सडक़।
18 मीटर की जगह सड़क के लिए खाली हुई।
184 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया।
24 घंटे व्यस्त रहती है रोड।
राजकुमार खत्री, निगमायुक्त।