दुकान के अंदर लगे कैमरे में कैद हुआ आरोपी
सराफा व्यापारी के भाई संदीप प्रजापति ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाश रात करीब 3.30 बजे एक चार पहिया वाहन से आए थे। एक युवक वाहन से उतरा और उसने एक लंबे बांस से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली, ताकि उनका चेहरा कैमरे में नजर न आए। वह सिर पर एक गमछा डाले हुए था। चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल रहा था, इसी दौरान उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया।
दुकान से यह सामान हुआ चोरी
पुलिस के अनुसार पथरिया जाट निवासी 47 वर्षीय रज्जन पुत्र रामसिंह प्रजापति ने शिकायत में बताया कि वह करीब ढाई साल से सागर-रहली मुख्य मार्ग पर पथरिया जाट गांव में श्रीराम ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित किए हैं। शनिवार की रात करीब 7.30 बजे ज्यादा कीमती सोने-चांदी के आभूषण लेकर वह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह करीब सवा पांच बजे गांव के बसंत जाट ने फोन करके बताया कि दुकान के ताले टूटे हैं और शटर आधा खुला हुआ है। रज्जन ने बताया कि बदमाश दुकान से सोने के 2 मंगलसूत्र, 8 पीस सोने की हाय, सोने का एक पेंडल, सोने की अंगूठी, सोने की नाक की लोंग, एक चांदी का मुकुट, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की करधनी, चांदी की बिछिया, चांदी की अंगूठियां, चांदी की बालियां और करीब 5 हजार रुपए नकद चुराकर ले गए हैं।