scriptपहले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली, फिर सराफा दुकान से चुरा ले गया जेवरात व नकदी | Patrika News
सागर

पहले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली, फिर सराफा दुकान से चुरा ले गया जेवरात व नकदी

सिविल लाइन थाना के पथरिया जाट गांव की घटना सागर. सिविल लाइन थाना के पथरिया जाट गांव में एक ज्वेलरी शॉप के ताले तोड़कर बदमाश सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। कार से आए बदमाशों ने पहले दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली, फिर गैस कटर से दुकान के ताले […]

सागरFeb 04, 2025 / 07:59 pm

नितिन सदाफल

सराफा दुकान में चोरी

सराफा दुकान में चोरी

सिविल लाइन थाना के पथरिया जाट गांव की घटना

सागर. सिविल लाइन थाना के पथरिया जाट गांव में एक ज्वेलरी शॉप के ताले तोड़कर बदमाश सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। कार से आए बदमाशों ने पहले दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली, फिर गैस कटर से दुकान के ताले और सेंट्रल लॉक काटा। इसके बाद दुकान के अंदर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुराकर भाग गए। पुलिस ने सराफा व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। चोरी करने के बाद आरोपी किस ओर भागे, यह पता लगाने पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

दुकान के अंदर लगे कैमरे में कैद हुआ आरोपी

सराफा व्यापारी के भाई संदीप प्रजापति ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाश रात करीब 3.30 बजे एक चार पहिया वाहन से आए थे। एक युवक वाहन से उतरा और उसने एक लंबे बांस से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली, ताकि उनका चेहरा कैमरे में नजर न आए। वह सिर पर एक गमछा डाले हुए था। चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल रहा था, इसी दौरान उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया।

दुकान से यह सामान हुआ चोरी

पुलिस के अनुसार पथरिया जाट निवासी 47 वर्षीय रज्जन पुत्र रामसिंह प्रजापति ने शिकायत में बताया कि वह करीब ढाई साल से सागर-रहली मुख्य मार्ग पर पथरिया जाट गांव में श्रीराम ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित किए हैं। शनिवार की रात करीब 7.30 बजे ज्यादा कीमती सोने-चांदी के आभूषण लेकर वह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह करीब सवा पांच बजे गांव के बसंत जाट ने फोन करके बताया कि दुकान के ताले टूटे हैं और शटर आधा खुला हुआ है। रज्जन ने बताया कि बदमाश दुकान से सोने के 2 मंगलसूत्र, 8 पीस सोने की हाय, सोने का एक पेंडल, सोने की अंगूठी, सोने की नाक की लोंग, एक चांदी का मुकुट, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की करधनी, चांदी की बिछिया, चांदी की अंगूठियां, चांदी की बालियां और करीब 5 हजार रुपए नकद चुराकर ले गए हैं।

Hindi News / Sagar / पहले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली, फिर सराफा दुकान से चुरा ले गया जेवरात व नकदी

ट्रेंडिंग वीडियो