एक गांव में गिरदावरी करते समय सर्वेयर ने गेहूं की जगह गेंदा फसल लिख दी थी। इसकी जानकारी पटवारी को मिलने पर फसल में बदलाव किया गया है। क्योंकि गिरदावरी में फसल गलत चढऩे के बाद सुधार करने का विकल्प है।
यदि किसी किसान की गलत फसल लिख गई है, तो वह आवेदन देकर सुधार करा सकते हैं।
सुनील शर्मा, तहसीलदार, बीना