scriptगिरदावरी में गड़बड़ी का आरोप, मसूर की जगह दर्ज कर दी गेहूं की फसल | Patrika News
सागर

गिरदावरी में गड़बड़ी का आरोप, मसूर की जगह दर्ज कर दी गेहूं की फसल

पंजीयन कराने में आ रही परेशानी, सुधार कराने किसान एप के माध्यम से किसान को ही भेजनी पड़ रही रिक्वेस्ट

सागरMar 06, 2025 / 12:23 pm

sachendra tiwari

Allegation of irregularity in Girdawari, wheat crop was recorded instead of lentil

फाइल फोटो

बीना. गिरदावरी का कार्य करने के लिए सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं और कई जगह गिरदावरी गलत तरीके से करने के आरोप लग रहे हैं। किसान ने जो फसल बोई है उसे भी बदल दिया गया है, जिससे किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराने में परेशानी आ रही है।
भानगढ़ के किसान खिलान पटेल ने बताया कि उन्होंने चार एकड़ रकबा वाले खेत में तीन एकड़ में मसूर और एक में गेहूं की फसल बोई है। गिरदावरी के समय सर्वेयर ने पूरे खेत में गेहूं की फसल लिख दी है। जब वह मसूर का पंजीयन कराने के लिए केन्द्र पर पहुंचे, तो उसमें मसूर फसल थी ही नहीं। इस संबंध में उन्होंने पटवारी से शिकायत की थी, जिसपर खेत पर जाकर देखा, तो मौके पर मसूर की फसल मिली है। पटवारी पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिलने पर खेत पर गए थे और पोर्टल पर डेढ़ एकड़ में मसूर की फसल दिख रही है, लेकिन किसान का कहना है कि तीन एकड़ में फसल बोई है, इसके लिए किसान एप के माध्यम से सुधार हो जाता है और सुधार कराने किसान को ही रिक्वेस्ट भेजनी होगी। जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनमें सुधार किया जा रहा है।
गेहूं की जगह लिख गया था गेंदा
एक गांव में गिरदावरी करते समय सर्वेयर ने गेहूं की जगह गेंदा फसल लिख दी थी। इसकी जानकारी पटवारी को मिलने पर फसल में बदलाव किया गया है। क्योंकि गिरदावरी में फसल गलत चढऩे के बाद सुधार करने का विकल्प है।
आवेदन देने पर हो जाएगा सुधार
यदि किसी किसान की गलत फसल लिख गई है, तो वह आवेदन देकर सुधार करा सकते हैं।
सुनील शर्मा, तहसीलदार, बीना

Hindi News / Sagar / गिरदावरी में गड़बड़ी का आरोप, मसूर की जगह दर्ज कर दी गेहूं की फसल

ट्रेंडिंग वीडियो