scriptएसडीएम ने किया कन्या छात्रावास का निरीक्षण, अंदर वार्डन के पति के मिलने पर जताई नाराजगी | SDM inspected the girls hostel, expressed displeasure on finding the warden's husband inside | Patrika News
सागर

एसडीएम ने किया कन्या छात्रावास का निरीक्षण, अंदर वार्डन के पति के मिलने पर जताई नाराजगी

कैश बुक की जांच के लिए बनाई जाएगी टीम, जो कमियां मिलीं उनमें सुधार करने के दिए निर्देश

सागरMar 06, 2025 / 12:13 pm

sachendra tiwari

SDM inspected the girls hostel, the warden's husband found inside expressed displeasure

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने देखी खाना की गुणवत्ता

बीना. परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने गए एसडीएम ने वहां स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के कस्तूरबा गांधी छात्रावास भानगढ़ का भी निरीक्षण मंगलवार को किया, जहां अंदर वार्डन के पति के मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और किसी भी पुरुष के अंदर न आने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एसडीएम विजय डेहरिया छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे थे, वहां मौजूद पुरुष के संबंध में वार्डन से जानकारी ली, जिसे उन्होंने पति बताया। अंदर पति के मौजूद होने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि अंदर कोई भी पुरुष नहीं आ सकता है। आगे इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने छात्रावास में बनने वाला खाना भी खाया, जिसमें सब्जी ठीक मिली, लेकिन कुछ कमियां पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए हैं।
बीआरसीसी पर लगाए अभद्रता के आरोप
वार्डन अनामिका सोलेमन के पति विशाल सोलेमन ने एसडीएम के जाने के बाद बीआरसीसी महेन्द्र सिंह पर विवाद कर अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में वार्डन ने विधायक, अधिकारियों से शिकायत की है। साथ ही वार्डन ने बताया कि उनके बुलाने पर ही पति छात्रावास में आते हैं। निरीक्षण के दौरान बीआरसीसी ने ही उनके पति को बुलाया था।
देवल स्कूल में है अतिथि शिक्षक
जानकारी के अनुसार विशाल अतिथि खेल शिक्षक के पद पर देवल स्कूल में पदस्थ हैं, लेकिन नियमित सेवाएं देने जाते हैं और अधिकांश दिन वह भानगढ़ स्कूल में ही रहते हैं।
संकुल प्राचार्य पर परीक्षा में व्यवधान का आरोप
वहीं, कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा के लिए भानगढ़ में नियुक्त केन्द्राध्यक्ष सिंह कौर ने संकुल प्राचार्य दीपचंद चौधरी पर परीक्षा में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम से शिकायत की है कि हायर सेकंडरी स्कूल भानगढ़ में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था और 24 फरवरी को दोपहर 1 बजे जब वह परीक्षा केन्द्र पहुंचीं, तो संकुल प्राचार्य ने कक्ष खोलने से मना करते हुए अभद्रता की।
टीम बनाकर कराई जाएगी जांच
निरीक्षण के दौरान अंदर वार्डन के पति के मिले थे, जिसपर आगे से उन्हें अंदर न आने के लिए कहा गया है। छात्रावास की कैश बुक की जांच के लिए टीम गठित की जा रही है।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना
झूठे हैं आरोप
कक्षा पांचवीं, आठवीं का परीक्षा केन्द्र मीडिल स्कूल में बनाया गया था और अचानक केन्द्राध्यक्ष हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंची थीं, इसलिए सिर्फ इसका कारण पूछा था और कोई अभद्रता नहीं की। वहीं, भानगढ़ में खेल शिक्षक न होने पर अतिथि खेल शिक्षक विशाल को देवल के साथ-साथ भानगढ़ स्कूल में खेल अभ्यास कराने के लिए अटैच किया था।
डीसी चौधरी, संकुल प्राचार्य, भानगढ़

Hindi News / Sagar / एसडीएम ने किया कन्या छात्रावास का निरीक्षण, अंदर वार्डन के पति के मिलने पर जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो