वार्डन अनामिका सोलेमन के पति विशाल सोलेमन ने एसडीएम के जाने के बाद बीआरसीसी महेन्द्र सिंह पर विवाद कर अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में वार्डन ने विधायक, अधिकारियों से शिकायत की है। साथ ही वार्डन ने बताया कि उनके बुलाने पर ही पति छात्रावास में आते हैं। निरीक्षण के दौरान बीआरसीसी ने ही उनके पति को बुलाया था।
जानकारी के अनुसार विशाल अतिथि खेल शिक्षक के पद पर देवल स्कूल में पदस्थ हैं, लेकिन नियमित सेवाएं देने जाते हैं और अधिकांश दिन वह भानगढ़ स्कूल में ही रहते हैं।
वहीं, कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा के लिए भानगढ़ में नियुक्त केन्द्राध्यक्ष सिंह कौर ने संकुल प्राचार्य दीपचंद चौधरी पर परीक्षा में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम से शिकायत की है कि हायर सेकंडरी स्कूल भानगढ़ में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था और 24 फरवरी को दोपहर 1 बजे जब वह परीक्षा केन्द्र पहुंचीं, तो संकुल प्राचार्य ने कक्ष खोलने से मना करते हुए अभद्रता की।
निरीक्षण के दौरान अंदर वार्डन के पति के मिले थे, जिसपर आगे से उन्हें अंदर न आने के लिए कहा गया है। छात्रावास की कैश बुक की जांच के लिए टीम गठित की जा रही है।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना
कक्षा पांचवीं, आठवीं का परीक्षा केन्द्र मीडिल स्कूल में बनाया गया था और अचानक केन्द्राध्यक्ष हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंची थीं, इसलिए सिर्फ इसका कारण पूछा था और कोई अभद्रता नहीं की। वहीं, भानगढ़ में खेल शिक्षक न होने पर अतिथि खेल शिक्षक विशाल को देवल के साथ-साथ भानगढ़ स्कूल में खेल अभ्यास कराने के लिए अटैच किया था।
डीसी चौधरी, संकुल प्राचार्य, भानगढ़