इस परियोजना के तहत ट्रेजर ग्रुप 206.27 करोड़ रुपए की लागत से 204 लग्जरी स्वीट रूम्स, दो रेस्टोरेंट, गोल्फ कोर्ट, हेरिटेज वॉल विकसित करेगा। वहीं 500 से अधिक लोगोें को रोजगार देने का दावा किया जा रहा है। खजुराहो के विनोद गाइड का कहना है कि खजुराहो में गोल्फ कोर्स के निर्माण से न केवल खजुराहो का पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा, बल्कि इसके आसपास के पर्यटन स्थल जैसे रनेह फाॅल, पांडव फाॅल, धुबेला, ओरछा, पन्ना, अजयगढ़, कालींजर और चित्रकूट भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इससे क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को एक नई दिशा मिलेगी और स्थानीय व्यवसायियों को भी बड़ा लाभ होगा।
देशी पर्यटक- 80 हजार प्रतिवर्ष
विदेशी पर्यटक- 20 हजार प्रतिवर्ष
विमान सेवा- 7 प्रति सप्ताह