scriptनपाध्यक्ष, विधायक को अपशब्द का ऑडियो वायरल, कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष पर आरोप | Audio of abusive language against Nagar Panchayat president and MLA goes viral, employee union president accused | Patrika News
सागर

नपाध्यक्ष, विधायक को अपशब्द का ऑडियो वायरल, कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष पर आरोप

मकरोनिया नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल तो समाप्त हो गई है, लेकिन इसके बाद अब एक वायरल ऑडियो को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। ऑडियो आउटसोर्स सफाई

सागरMar 06, 2025 / 05:19 pm

Madan Tiwari

– अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ एसपी कार्यालय पहुंच की शिकायत, यहां मारपीट के मामले में मामला भी हुआ दर्ज

सागर. मकरोनिया नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल तो समाप्त हो गई है, लेकिन इसके बाद अब एक वायरल ऑडियो को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। ऑडियो आउटसोर्स सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष आनंद पथरोल का बताया जा रहा है, लेकिन वह कितना पुराना है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वायरल ऑडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि उसे बनाने वाला व्यक्ति नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ, क्षेत्रीय विधायक, सांसद आदि को गालियां दे रहा है। इस संबंध में बुधवार को नपाध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने पार्षदों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल मकरोनिया नगर पालिका में आउटसोर्स पर काम करने वाले सफाईकर्मियों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर एक मार्च से कामबंद हड़ताल शुरू कर दी थी। सोमवार की रात को हड़ताल समाप्त हो गई थी। हड़ताल को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार का कहना है कि यह सब आनंद पथरोल ही कर्मचारियों को भड़काकर करा रहा था। नपाध्यक्ष के अनुसार आनंद नगर पालिका का सफाईकर्मी था, लेकिन वह काम करने की जगह नेतागिरी करता था। कर्मचारियों को भड़काता था, जिसके चलते करीब एक-डेढ़ माह पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से वह आए दिन कुछ न कुछ विवाद करता रहता है।

– शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज

बुधवार को मकरोनिया नगर पालिका के स्वास्थ्य प्रभारी 48 वर्षीय परवेज पुत्र हाजी इकरार अली की शिकायत पर पुलिस ने आनंद पथरोल, ओमप्रकाश बाल्मीकी, जैकी बाल्मीकी पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार परवेज ने शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे वार्ड नंबर-1 सेमराबाग के सफाईकर्मी शुभम बाल्मीकी ने फोन पर बताया कि आनंद पथरोल, ओमप्रकाश बाल्मीकी व जैकी बाल्मीकी उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं। सेमराबाग पहुंचकर कर्मचारियों को काम करने का बोला तो तीनों गालियां देने लगे और कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया। सफाईकर्मी बबीता बाल्मीकी को आनंद ने धक्का मारकर गिरा दिया, जिससे उसे चोट आई है।

– ऑडियो की जांच कर रहे हैं

नगर पालिका के कर्मचारी की शिकायत पर आनंद सहित 3 लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इसके अलावा एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसकी जांच कर रहे हैं।
रावेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, मकरोनिया

Hindi News / Sagar / नपाध्यक्ष, विधायक को अपशब्द का ऑडियो वायरल, कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष पर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो