खाना बनाने में देरी हुई तो पत्नी को पीटा
पुलिस के अनुसार संत रविदास वार्ड निवासी 36 वर्षीय निधि शर्मा की शिकायत पर उसके पति अम्बुज शर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
खाना बनाने में देरी होने से गुस्साए पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार संत रविदास वार्ड निवासी 36 वर्षीय निधि शर्मा की शिकायत पर उसके पति अम्बुज शर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। भाई के साथ थाने आई निधि ने बताया कि सोमवार 17 मार्च की दोपहर करीब 3.30 बजे पति अम्बुज शर्मा बोला कि तुम टाइम पर खाना क्यों नही बनाती हो। मैंने कहा कि बेटी परेशान कर रही थी। इसी बात को लेकर अम्बुज गालियां देने लगा और जब गालियां देने से मना किया तो पति ने लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आंख में चोट आई है। मारपीट देख जब निधि की मां साधना सिलाकारी व भाई आदित्य सिलाकारी बचाने आए तो अम्बुज ने उनके साथ भी मारपीट की।
Hindi News / Sagar / खाना बनाने में देरी हुई तो पत्नी को पीटा