उपकरण का उपयोग जरूर सीखें
होमगार्ड कमांडेंट संतोष शर्मा ने कहा कि पहले शहर की बसाहट के हिसाब से आसपास हाइड्रेंट स्थापित किए जाते थे। अब दौर बदला है और आग बुझाने के उपकरण आने लगे हैं, जिन्हें लोग घर में रख सकते हैं, लेकिन आमजन को वर्तमान में उपयोग किए जा रहे फायर उपकरणों का उपयोग करना सीखना होगा।
2 प्रतिशत पानी फायर सुरक्षा के लिए
नगर निगम के फायर ऑफिसर सईदउद्दीन कुरैशी ने बताया कि शहर के बाजार क्षेत्र को जल्द ही फायर हाइडेंट से कवर किया जाएगा। इसके अलावा जो ओवरहेड टैंक बने हुए हैं उसमें 2 प्रतिशत पानी हमेशा फायर सुरक्षा के लिए रिजर्व रखा जाएगा, जिससे आपातकालीन स्थिति में पानी की समस्या न हो। कुरैशी ने यह भी बताया कि पहले आग लगने पर टोल-फ्री नंबर 101 डायल करना होता था, लेकिन अब यह सुविधा डायल-100 पर मिल रही है।