संभागीय मुख्यालय से झांसी-लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा सागर-भोपाल, सागर-कानपुर व सागर-बीना नेशनल हाइवे हैं, वहीं सागर-जबलपुर, सागर-सिलवानी और सागर से रहली होते जबलपुर जाने वाला स्टेट हाइवे है। इन नेशनल(National Highway) व स्टेट हाइवे पर हर साल एक सैकड़ा से ज्यादा सड़क हादसे होते हैं, जिनमें मरने वालों की संख्या 200 से 400 तक होती है।
पिछले दिनों में हुए हादसे
केस-1: सागर-भोपाल नेशनल हाइवे(Sagar-Bhopal National Highway) पर 27 जनवरी की रात मसुरयाई तिराहे पर सड़क हादसा हुआ था, जिसमें धार जिले से प्रयागराज जा रहे लोगों की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में कार सवार देवेंद्र सिंह, अप्पू व अजय जायसवाल की मौत हो गई थी, वहीं तीन लोग घायल हुए थे।यह कुछ चिन्हित ब्लैक स्पॉट
● सागर-भोपाल नेशनल हाइवे पर कुछ चिन्हित ब्लैक स्पॉट हैं, जिनमें अधिकांश राहतगढ़ के आसपास हैं, इसमें खेजरामाफी, चौकी की पुलिया, धसान नदी पुल, मसुरयाई तिराहा, भैंसा तिराहा आदि शामिल हैं।फैक्ट फाइल

संबंधित विभागों के साथ प्लानिंग करेंगे
