किसी को फोन पर न बताएं ओटीपी, सायबर अपराधी हैं सक्रिय-थाना प्रभारी
कई लोग हो चुके हैं ठगी का शिकार, किया जा रहा जागरूक
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![Do not tell OTP to anyone on phone, cyber criminals are active - police station in-charge](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2F10-bina-photo-13.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
बैंक में जाकर जागरूक करते हुए
बीना. लोगों के साथ बढ़ रहे सायबर अपराध को लेकर पुलिस ने सोमवार को स्कूल, कॉलेज व बैंकों में जाकर लोगों को जागरूक किया, जिसमें पुलिस ने अलग-अलग तरीकों से घटित होने वाले अपराधों के बारे में बताया।
थाना प्रभारी अनूप यादव ने सोमवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय, निर्मल ज्योति स्कूल, केनरा बैंक, स्टेट बैंक, शासकीय कन्या स्कूल में जाकर विद्यार्थियों व लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सायबर अपराध कई तरीके से किए जा रहे हैं, जिसमें ठग लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति फोन पर ओटीपी मांगे, तो उसे ओटीपी न बताएं। उन्होंने कहा कि कई लोग एआइ से परिजनों की तरह आवाज को बदलकर फोन लगाते हैं और फोन पर रुपयों की मांग करते हैं, जबकि वह हमारे परिजन नहीं होते हैं। इस दौरान लोग बातों में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं, इसके अलावा एक नया तरीका भी ठगों ने ढूंढ निकाला है, जिसमें वह लोगों को किसी न किसी केस में फंसाने धमकी देकर, नकली पुलिस बनकर डिजिटल अरेस्ट करते हैं और लोगों से रुपए ठग लेते हैं। इसीलिए किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी के लिए फोन आने पर इसकी शिकायत 1930 पर करें। साथ ही पुलिस के लिए भी तत्काल सूचित करें। इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज व बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News / Sagar / किसी को फोन पर न बताएं ओटीपी, सायबर अपराधी हैं सक्रिय-थाना प्रभारी