जनता विधायक चुनती है, लेकिन कोई प्रलोभन में आ जाए तो कोई क्या करे- उमंग सिंघार
विधानसक्षा नेता प्रतिपक्ष पहुंचे बीना, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![Legislative opposition leader reached Bina, met workers](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2FUntitled_0275c4.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
Legislative opposition leader reached Bina, met workers
बीना. विधानसक्षा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मंगलवार को बीना पहुंचे, जहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे चर्चा करके समस्याओं को सुना। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने, तो कुछ ने भाजपा का साथ देने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर करने के लिए कहा।
नेता प्रतिपक्ष ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जनता की बात सरकार तक पहुंचाना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी को विधायक, सांसद बनाती है और प्रलोभन में आकर यदि वह पार्टी बदल लें, तो इसमें कोई क्या कर सकता है। कांग्रेस मजबूत पार्टी है, उससे कई नेता निकले हैं, जिसमें एक बीना विधायक निर्मला सप्रे भी हैं, जिन्होंने कांग्रेस से जीतकर भाजपा ज्वाइन की है। उनके निलंबन के लिए विधानसक्षा अध्यक्ष को पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। अब हाइकोर्ट गए हैं, जहां से न्याया मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरा सत्र खत्म होने वाला जब हमने सांकेतिक स्कूटी विद्यार्थियों को वितरित की, तो सरकार ने सिर्फ ५० बच्चों को स्कूटी दीं है, बाकी को प्रमाण-पत्र दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी वादों से जीतती है, लेकिन भाजपा ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। भाजपा ने लाड़ली बहना को तीन हजार रुपए देने, गेहूं 2700, धान 3100 रुपए समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए कहा था, जो हुआ नहीं। भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है और कुंभकर्ण की नींद में सो रही है। किसान खाद को लेकर परेशान रहा, लेकिन किसान संघ जो आरएसएस का एक अंग है वह कभी सड़कों पर नहीं आया। सरकारी नौकरियों में प्री व मेन्स परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कर दिया जाता है, लेकिन इंटरव्यू में उन्हें बाहर कर दिया जाता है, इसलिए इंटरव्यू प्राणाली को खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार बिना बजट के घोषणाएं करती जा रही है, जब बजट नहीं तो वह काम कैसे होंगे। सरकार केवल झूठे वादे करके लोगों को गुमराह कर रही है। सीएम के पास गृह विभाग है, लेकिन उनकी कंट्रोलिंग नहीं है। बीना सहित पूरे प्रदेश में कई घटनाएं हो चुकी हैं उन घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। एसपी यदि काम नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें वापस बुलाएं और अच्छे अधिकारियों की पोस्टिंग की जाए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह, हर्ष यादव, जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार, श्रीराम पाराशर, ब्लॉक अध्यक्ष इंदर सिंह यादव, शहर अध्यक्ष अनुराग ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Hindi News / Sagar / जनता विधायक चुनती है, लेकिन कोई प्रलोभन में आ जाए तो कोई क्या करे- उमंग सिंघार