scriptपेट्रोकेमिकल प्लांट का कार्य न रुके, इसलिए अवैध खनन जारी | Patrika News
सागर

पेट्रोकेमिकल प्लांट का कार्य न रुके, इसलिए अवैध खनन जारी

रात में कर रहे खुदाई, ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश

सागरFeb 12, 2025 / 12:18 pm

sachendra tiwari

The work of the petrochemical plant does not stop, hence illegal mining continues.

खेत में निकाली गई मिट्टी और मुरम

बीना. पेट्रोकेमिकल प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है और समतलीकरण का कार्य चल रहा है, इसके लिए मुरम, मिट्टी की बड़ी मात्रा में जरूरत है। जो कंपनियां यह कार्य कर रही हैं उन्होंने लीज नहीं ली है और खेतों में अवैध खनन किया जा रहा है। प्लांट का कार्य न रुके, इसलिए खनन को लेकर अधिकारी भी सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं।
प्लांट का कार्य शुरू होने के पहले ही प्रशासन को मिट्टी और मुरम के लिए लीज देनी थी, जिससे राजस्व मिलता, लेकिन ऐसा न करने पर कंपिनयां मनमर्जी कर कहीं भी खुदाई कर रही हैं। बिना राजस्व दिए अवैध खनन कर हजारों डंपर मुरम, मिट्टी निकाली जा चुकी है और अभी भी बड़ी मात्रा में इसकी जरूरत है। भांकरई, मनमति सहित अन्य जगहों पर खनन चल रहा है। दिन में खनन का विरोध होने पर अब रात के समय काम किया जा रहा है। अवैध खनन से आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वह उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही शनिवार को ग्रामीणों ने डंपर रोक लिया था, लेकिन कुछ लोगों की समझाइश के बाद छोड़ दिया गया। उग्र प्रदर्शन करने की सूचना ग्रामीण पहले ही ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों को दे चुके हैं। खनन से अभी तक शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो चुका है और फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि खनिज, राजस्व विभाग के अधिकारियों को पूरी जानकारी है। खनिज विभाग ने पिछले दिनों एक कंपनी पर कार्रवाई कर ७५ लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
खेतों में बन गईं हैं खदाने
जिन किसानों ने रुपए लेकर अपने खेतों में खनन कराया है, वहां बड़ी-बड़ी खदाने बन चुकी हैं और खेत भी खराब हो रहे हैं। किसानों ने यह जमीन प्रशासन की अनुमति के बिना ही खनन के लिए दे दी है।
लगातार हो रही है कार्रवाई
अवैध खनन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और पांच प्रकरण तैयार कर खनिज विभाग को भेजे हैं। एक कंपनी पर जुर्माना भी लग चुका है।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / पेट्रोकेमिकल प्लांट का कार्य न रुके, इसलिए अवैध खनन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो