केवल एक स्पेशल से मिली राहत रेलवे ने यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए 01667 रानी कमलापति से सुबेदारगंज (प्रयागराज) के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन(अनारक्षित) चलाई गई। जो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर चलाई गई, यह ट्रेन बीना, झांसी के रास्ते सूबेदारगंज स्टेशन पहुंची।
दो ट्रेनों के संचालन में किया गया अस्थायी बदलाव रेलवे ने 11 एवं 12 फरवरी 2025 को डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया। इसके अलावा 12 एवं 13 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट की गई।