scriptरैक के अभाव में रेलवे ने अचानक किया बीना-प्रयागराज छिवकी व बीना-सूबेदारगंज एक्सप्रेस को निरस्त | Patrika News
सागर

रैक के अभाव में रेलवे ने अचानक किया बीना-प्रयागराज छिवकी व बीना-सूबेदारगंज एक्सप्रेस को निरस्त

सुबह से करते रहे यात्री ट्रेन का इंतजार, अचानक निरस्त होने से हुए परेशान

सागरFeb 12, 2025 / 12:11 pm

sachendra tiwari

Due to lack of rake, Railways suddenly canceled Bina-Prayagraj Chhivki and Bina-Subedarganj Express.

स्टेशन पर इंतजार करते हुए यात्री

बीना. बीना से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को निरस्त करने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा है। रेलवे ने 01817 बीना-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन से निरस्त किया, जो ललितपुर स्टेशन से चलाई गई। वहीं दूसरी ट्रेन बीना-सूबेदारगंज एक्सप्रेस को भी बीना स्टेशन से निरस्त करके ललितपुर स्टेशन से चलाया गया। जिसके कारण बीना से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
केवल एक स्पेशल से मिली राहत

रेलवे ने यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए 01667 रानी कमलापति से सुबेदारगंज (प्रयागराज) के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन(अनारक्षित) चलाई गई। जो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर चलाई गई, यह ट्रेन बीना, झांसी के रास्ते सूबेदारगंज स्टेशन पहुंची।
दो ट्रेनों के संचालन में किया गया अस्थायी बदलाव

रेलवे ने 11 एवं 12 फरवरी 2025 को डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया। इसके अलावा 12 एवं 13 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट की गई।

Hindi News / Sagar / रैक के अभाव में रेलवे ने अचानक किया बीना-प्रयागराज छिवकी व बीना-सूबेदारगंज एक्सप्रेस को निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो