scriptशराब के नशे में मिला ड्राइवर, 15 यात्री बसों पर लगाया 87 हजार रुपए का जुर्माना | Patrika News
सागर

शराब के नशे में मिला ड्राइवर, 15 यात्री बसों पर लगाया 87 हजार रुपए का जुर्माना

दूसरे दिन भी जारी रही जांच, एक बस की जब्त सागर. जिले में यात्री बसों के संचालन में गंभीर लापरवाहियां बरती जा रहीं हैं। इन लापरवाहियों को लेकर परिवहन विभाग ने तो कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर शुरू हुई संयुक्त जांच में एक-एक कर चीजें सामने आ रहीं […]

सागरFeb 05, 2025 / 02:04 am

नितिन सदाफल

यात्री बसों की जांच

यात्री बसों की जांच

दूसरे दिन भी जारी रही जांच, एक बस की जब्त

सागर. जिले में यात्री बसों के संचालन में गंभीर लापरवाहियां बरती जा रहीं हैं। इन लापरवाहियों को लेकर परिवहन विभाग ने तो कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर शुरू हुई संयुक्त जांच में एक-एक कर चीजें सामने आ रहीं हैं। पहले दिन की जांच में जहां बिना परमिट, फिटनेस और क्षतिग्रस्त डीजल टैंक के सहारे बसें चलती मिली थीं तो दूसरे दिन मंगलवार को जांच के दौरान एक बस ड्राइवर सुरेश कुमार जोगी शराब के नशे में बस चलाते मिला।कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला, यातायात डीएसपी मयंक सिंह चौहान, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार सहित अन्य कर्मचारियों ने मंगलवार दोपहर सिविल लाइन-मकरोनिया मार्ग पर यात्री बसों की जांच की। अधिकारियों ने बसों के परमिट, फिटनेस, चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सहित के गणवेश आदि की जांच की। इस दौरान 15 बसों में कमियां पाए जाने पर प्रशासन ने उनसे 87 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है, वहीं बस नंबर एमपी 33 पी 0509 को जब्त किया गया है।

Hindi News / Sagar / शराब के नशे में मिला ड्राइवर, 15 यात्री बसों पर लगाया 87 हजार रुपए का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो