पहलवान बब्बा मंदिर में होगा मुख्य आयोजन
वाहन रैली होटल आशीर्वाद सिविल लाइन से प्रारंभ होकर कचहरी घाटी, पहलवान बब्बा, दादा दरबार से गोपालगंज बंगाली काली तिगड्डा, झंडाचौक, लालस्कूल, तहसीली मुख्य मार्ग से होते हुए तिली चौराहा से मुड़ जाएगी। जो मेडिकल कॉलेज,जिला चिकित्सालय मार्ग होते हुए पं. दीनदयाल चौराहा बस स्टैंड पहुंचेगी। यहां से एलिवेटेड कॉरिडोर, चकराघाट,कोतवाली, तीनबत्ती,कटरा मस्जिद से होते हुए नमकमंडी स्थित पद्माकर स्कूल में समापन होगा। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ अंकलेश्वर दुबे ने कहा वाहन रैली को व्यवस्थित करने के लिए जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। प्राकट्योत्सव के दिन सुबह 9 बजे से मंदिरों में भगवान परशुराम का विभिन्न तीर्थ स्थलों के जल से एवं पंचामृत आदि से महाभिषेक, पूजन एवं हवन किया जाएगा। मुख्य आयोजन पहलवान बब्बा मंदिर और पशुपतिनाथ मंदिर में होगा। बैठक को प्रियंक दुबे,दिनकर तिवारी,बालमुकुंद शास्त्री, शशांक दीक्षित, सत्यम मिश्रा, रमाकांत त्रिवेदी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन पं. अनिल दुबे ने किया। आभार आयोजक पं.राहुल चौबे ने माना। बैठक में उमाशंकर रावत, मधुसूदन गुरु,रानू तिवारी, राजेश पाराशर, रघु शास्त्री,मधुर पुरोहित, गिरीशकांत तिवारी, शिवनारायण गोस्वामी, बाटू दुबे, विद्याभूषण तिवारी, अमित कटारे,शिवशंकर दुबे,रामसेवक पाठक,नन्हेलाल तिवारी,अनुराग तिवारी,गौरव दुबे,श्याम चौबे,उमाकांत गौतम,राकेश चौबे,रामबाबू पांडे व मुकेश नायक आदि मौजूद रहे।